spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAssam Governor Gulab Chandra Kataria Approved 79 Sub District In State

Assam Governor Gulab Chandra Kataria Approved 79 Sub District In State


Assam New Sub-Districts: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य में 79 उप-जिलों के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी. मंगलवार (12 सितंबर) को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई. इसमें कहा गया है कि प्रशासनिक सुविधा, जमीनी स्तर पर अधिकतम तालमेल, उत्पादकता और दक्षता प्राप्त करने के लिए 79 उप-मंडलों का गठन किया गया है, जिन्हें अपने संबंधित प्रशासनिक जिलों के भीतर उप-जिलों के रूप में जाना जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिसूचना में कहा गया है कि उप-जिलों की भौगोलिक सीमाएं विधायी निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं के साथ होंगी. उप-जिलों का मुख्यालय अपने केंद्रीय स्थान या जिला आयुक्तों के तय स्थान पर होगा. किसी भी उप-जिले के मुख्यालय के संबंध में किसी भी विवाद/भ्रम की स्थिति में समाधान होने तक उप-जिलों का मुख्यालय जिला मुख्यालय से काम करेगा.

इसके साथ ही बोडोलैंड प्रादेशिक जिलों और छठी अनुसूची के स्वायत्त जिलों को छोड़कर मौजूदा नागरिक उप-प्रभागों का अस्तित्व तत्काल प्रभाव से समाप्त हो जाएगा. 

नए उप-जिलों के कार्य और शक्तियां

इसमें कहा गया है कि नव निर्मित उप-जिलों की शक्तियां और कार्य वर्तमान में मौजूदा उप-प्रभागों के समान ही होंगे. अधिसूचना में कहा गया है कि शक्तियों के सौंपे जाने पर उचित समय में निर्णय लिया जाएगा. राज्य की कैबिनेट ने पहले ही उप-जिलों के निर्माण को मंजूरी दे दी थी.

अगस्त में बनाए गए थे 4 नए जिले

इसके पहले अगस्त में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रशासनिक क्षमता में सुधार लाने के लिहाज से राज्य में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार नए जिलों के गठन का फैसला किया था. 100वीं कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम हिमंत सरमा ने ये जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि चार नए जिले होजई, बिस्वनाथ, तामुलपुर और बजाली होंगे.

यह भी पढ़ें

‘मार्टिन, सागर और…’, जिन होटलों में रुके थे जो बाइडेन और ऋषि सुनक उनका था कोड नेम, भारत मंडपम का भी था खास नाम

RELATED ARTICLES

Most Popular