Assam Cabinet Approves Bhutani College students Reservation: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की कैबिनेट ने सूबे के दो मेडिकल कॉलेजों में भूटानी छात्रों के लिए सीटें रिजर्व करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर दी है.
बुधवार (1 नवंबर) को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भूटानी छात्रों के लिए नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो सीटें और बारपेटा में फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सीट रिजर्व करने का निर्णय लिया गया है.
सीएम ने कहा- भूटान से हमारे रिश्ते मधुर
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने मंत्रिमंडल की ओर से लिए गए इस फैसले की जानकारी गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर पर) पोस्ट कर दी. इससे पहले मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई थी. उसी को रिट्वीट करते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने लिखा, “भारत और भूटान एक अनूठा संबंध साझा करते हैं जो समय के साथ मजबूत हुआ है. सदियों से, ज्ञान और शिक्षा इस विशेष संबंध की धूरी रहे हैं. कल, हम असम में हमारे राज्य की पहली आधिकारिक यात्रा पर भूटान के राजा, महामहिम का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच दोस्ती को और गहरा करेगी.”
Bharat and Bhutan share a novel relationship which has strengthened with the passage of time. For centuries, data and training have been central to this particular bond.
Tomorrow, we in Assam, eagerly look ahead to welcome His Majesty, the King of Bhutan on his first… https://t.co/wA3QCySvcf
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 2, 2023
छात्रों को स्कूटर भी मिलेंगे
असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा पास करने वाले 35 हजार 755 छात्रों को 30 नवंबर को स्कूटर दिए जाएंगे. इनमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाली 30 हजार 209 लड़कियां और 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 5 हजार 566 लड़के हैं.
साथ ही हाई स्कूल परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को उसी दिन 15 हजार रुपये भी प्रेरणा राशि के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा कैबिनेट ने जल जीवन मिशन और अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. आपको बता दें कि असम में अच्छी खासी संख्या में भूटान के छात्र पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़ें :’क्यों नहीं आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए’, सीएम हिमंत बिस्व सरमा को अकबर वाले बयान पर EC का नोटिस