Asaduddin Owaisi Unique: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
यूसीसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं केवल ये पूछना चाहता हूं आज भारत में 8 करोड़ 75 लाख हिंदू हाउसहोल्ड को 3 हजार 65 करोड़ का टैक्स डिडक्शन मिला. जब यूसीसी आएगा तो हिंदू अनडिवाइडेड एक्ट को क्या पीएम मोदी खत्म करेंगे.”
ओवैसी ने पूछा, “क्या पीएम मोदी जनजाति समूह को दिए गए कल्चरल प्रोटेक्शन को खत्म करेंगे. अगर मुसलमानों का सवाल है तो हमें फ्रीडम ऑफ रिलिजन है. कोई किसी की नैतिकता किसी पर थोप नहीं सकता है. आप एक तरफ यूसीसी की बात करते हैं और दूसरी तरफ बिना कानूनी कार्रवाई के बुलडोजर चलाते हैं.”
UCC को लेकर बीजेपी पर निशाना
ओवैसी ने कहा, “बीजेपी यूसीसी की बात करती है और धर्म परिवर्तन पर कानून बनाती है. गुजरात में कोई मुसलमान या कोई हिंदू अशांत क्षेत्र में अपना घर नहीं बेच सकता. हिमाचल प्रदेश में कोई कृषि भूमि को नहीं खरीद सकता. अगर आप यूसीसी की बात करेंगे तो हिंदू मैरिज एक्ट, हिंदू सक्सेशन एक्ट, हिंदू एडॉप्शन एक्ट ये सब खत्म करना पड़ेगा.”
4 शादियों को लेकर क्या बोले ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों में चार शादियों को लेकर कहा, “बीजेपी कहती है कि हम लोग चार शादी करते हैं. 2019 का सरकारी आंकड़ा सबके सामने है. मुसलमान और हिंदू में दो शादियों का केवल 0.6 प्रतिशत का फर्क है. सबसे ज्यादा शादियां आदिवासियों और ईसाइयों में होती है.”
वहीं, शरिया कानून का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “यूसीसी से धार्मिक आजादी का क्या होगा. क्या ये शरिया कानून के लिए तैयार हैं. यूसीसी लागू करने के लिए सब कुछ खत्म करना होगा.”
ये भी पढ़ें:
abp न्यूज़ से असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘राजनीतिक रूप से मुस्लिमों का शोषण, बीजेपी और कांग्रेस में सेटिंग’