spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAsaduddin Owaisi Attacks Rahul Gandhi In Telangana Election 2023 Over AIMIM Fields...

Asaduddin Owaisi Attacks Rahul Gandhi In Telangana Election 2023 Over AIMIM Fields Its Candidates


Asaduddin Owaisi On Rahul Gandhi: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार का दौर जारी है. गुरुवार (19 अक्टूबर) को राहुल गांधी ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया. इसी को लेकर ओवैसी ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के बयान का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ”प्यारे राहुल गांधी, 2019 में 186 लोकसभा सीट पर आपका और बीजेपी का सीधा मुकाबला था. आप 171 हार गए. शायद आपको सारे मुसलमान एक जैसे दिखते हैं. लेकिन हमने कभी असम में चुनाव नहीं लड़ा.”

उन्होंने कहा, ”मैं और बदरुद्दीन अजमल भाई दो अलग लोग हैं. अमेठी हार गए. हर दूसरे दिन कोई खास दोस्त आपको छोड़कर बीजेपी में चला जाता है. आपका तेलंगाना प्रसिडेंट खुद संघी है.”

ओवैसी ने राहुल गांधी से पूछे ये सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”क्या वजह है कि आप करीमनगर लोकसभा सीट हार गए? गोशमहल में क्या आपकी और बीजेपी की सेटिंग नहीं थी? गोशमहल ले लो और मलकाजगिरी लोकसभा दे दो. जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है, वहां बीजेपी जीत जाती है. क्या बात है?” 

‘बीजेपी की मदद को…’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे पहले राहुल गांधी ने तेलंगाना के कमलानगर में कहा कि जहां भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ती है, वहां पर बीजेपी की मदद के लिए एआईएमआईएम हर निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवार खड़ा कर देती हैं. 

राहुल गांधी ने कहा कि असम हो, महाराष्ट्र हो या राजस्थान सब जगहों पर बीजेपी की मदद को एआईएमआईएम आ जाती है. कांग्रेस पार्टी को ​दिल्ली में बीजेपी को हराना है. तेलंगाना में बीआरएस को हराना है. यह तीनों एक साथ मिले हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Politics: ‘अमेठी में कांग्रेस ने…’, राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, सपा-बसपा का भी किया जिक्र



RELATED ARTICLES

Most Popular