Asaduddin Owaisi Attacks BJP-RSS: हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक युवक की हत्या के मामले पर सियासी पारा चढ़ा है. एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अब इस मामले का जिक्र करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘एक बुजुर्ग मुसलमान को संघी गुंडों ने बेरहमी से पीटा. संघी हमेशा झुंड में आते हैं, ये लोग सिर्फ कमजोरों को निशाना बना सकते हैं. इनमें इतनी हिम्मत इसलिए है क्योंकि बीजेपी की हुकूमत इनका आंतरिक समर्थन करती है. हरियाणा में गौ रक्षकों ने साबिर नामक शख्स का कत्ल कर दिया और असीर नामक शख्स को घायल कर दिया.’
हुकूमत पर साधा ओवैसी ने वार
असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ‘साबिर के कातिलों में दो लड़के पकड़े गए जो 18 साल के भी नहीं थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर हो रहे आतंक को कोई नहीं रोक सकता. अगर कोई हुकूमत हमारे जान और माल की हिफाजत नहीं कर सकती तो ऐसी हुकूमत का क्या फायदा? अगर हरियाणा की बीजेपी हुकूमत जुनैद और नासिर के कातिलों को गिरफ्तार कर लेती तो शायद आज साबिर के कातिलों को इतनी हिम्मत नहीं मिलती.’
मायावती ने क्या कहा?
इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मॉब लिंचिंग का रोग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक गरीब युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार व कानून के राज की पोल खोलती है, यह अति-दुखद व निन्दनीय है.’ मायावती ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.
आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में अब आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, 27 अगस्त को चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में गौ रक्षा दल के सदस्यों ने दो प्रवासी मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की जिसमें साबिर मलिक की मौत हो गई. साबिर मलिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रवासी थे. एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा गया जिसे गंभीर चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: सिग्नल पोस्ट से टकराई ट्रेन तो डेढ़ घंटे तक फंसे रहे यात्री, एंगल काटने को मंगानी पड़ी ड्रिलिंग मशीन