spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaArvind Kejriwal Summon By ED Over Delhi Excise Policy Case What Happened...

Arvind Kejriwal Summon By ED Over Delhi Excise Policy Case What Happened In AAP ANN


Delhi Excise Policy: क्या गुरुवार (2 नवंबर) को जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी दफ़्तर पूछताछ के लिए जाएंगे तो क्या वो गिरफ्तार हो सकते हैं? पार्टी नेता एक सुर में कहते हुए जरूर नजर आ रहे हैं कि पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है. सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल हर तरह की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कई विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं.

आप नेता गोपाल राय से भी जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान बहुत सारे नेता अंदर चले गए थे, लेकिन लड़ाई नहीं थमी और अगर तानाशाह सबको जेल में बंद करवा रहा है तो इसका ये मतलब है कि तानाशाह खत्म होने वाला है.

क्या अटकलें लगाई जा रही है?
इस बीच ये समझना भी जरूरी होगा कि आख़िर क्यों अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में समन किया है. क्यों उनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही है. इसको कुछ इस तरह समझिए

जांच एजेंसियों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल के नाम का ज़िक्र गवाहों और आरोपियों के बयान में आया है. आरोपी विजय नायर केजरीवाल का करीबी था और उसने शराब कारोबारियों को बताया कि वो शराब नीति पर मुख्यमंत्री से चर्चा करता है. इसी आधार पर ईडी पूछताछ करके इस मामले में केजरीवाल की भूमिका की कड़ी जोड़ने की कोशिश करेगी.

बीजेपी क्या कह रही है?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस पूरे मामले की कड़ी केजरीवाल से ही जुड़ती है. क्या इतना बड़ा मामला बिना केजरीवाल के जानकारी के हो सकता है? 

उन्होंने आगे कहा कि पॉलिसी को दस महीने में वापस क्यों लिया? क्या ये गोवा और पंजाब चुनाव में मदद के लिए लाया गया था. बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है.  केजरीवाल सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं. ऐसे में अब ईडी के सामने जाए.

ये भी पढ़ें- Telangana Election: ‘…BJP की पूरी मदद CM केसीआर करते हैं’, राहुल गांधी का BRS पर वार, असदुद्दीन ओवैसी भी निशाने पर

RELATED ARTICLES

Most Popular