IPhone Hacking Claims Information: घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से अपने आईफोन (iPhone) की हैकिंग की कोशिश के आरोप लगाए जाने के बाद विपक्ष के कई सांसदों ने इसी तरह के दावे किए हैं. इनमें खास नाम कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का भी है, जिनके साथ महुआ की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
अब भारत में साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली केंद्रीय संस्था भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है. NDTV की रिपोर्ट के मानें तो केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिनस्त काम करने वाली इस विशेष टीम ने इन शिकायतों की जांच करने का निर्णय लिया है. महुआ मोइत्रा और अन्य सांसदों ने आरोप लगाया है कि उनके iPhone और ईमेल की हैकिंग की कोशिश “केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित” हैकर्स की ओर से हुई है.
CERT-In ने किया था अलर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो सीईआरटी-इन ने 27 अक्टूबर को कंपनी के उपयोगकर्ताओं को आईफोन प्लैटफार्म की “कई कमजोरियों” के बारे में भी चेतावनी दी थी. CERT-In, जो ऑपरेटिंग सिस्टम और उपकरणों और सॉफ्टवेयर की अन्य प्रक्रियाओं में संभावित कमजोरियों पर नियमित चेतावनी जारी करता है, ने कहा था कि Apple के iOS 15.8, 16.7.2 और 17.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के सॉफ्टवेयर में कुछ खामियों की वजह से हैकर एक्सेस कर पर्सनल जानकारी हासिल कर सकते थे. मैकबुक और ऐप्पल वॉच के कुछ ओएस संस्करणों में भी कमजोरियों को लेकर अलर्ट किया था.
क्या है मामला
Apple ने मंगलवार को तब हंगामा खड़ा कर दिया जब उसने कुछ विपक्षी पार्टी के सदस्यों सहित कई व्यक्तियों को iMessage ‘अलर्ट’ भेजा. इसमें लिखा था कि उनके iPhones को “राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा टारगेट किया जा रहा है.” हैकर्स “आपके संवेदनशील डेटा तक पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं.”
यही मैसेज महुआ मोइत्रा और शशि थरूर को भी भेजा था जिसका स्नैपशॉट दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डालकर दावा किया था कि केंद्र सरकार की ओर से उनके आईफोन को हैक करने की कोशिश हो रही है. केंद्र ने तुरंत के आरोपों से इनकार कर दिया था और नागरिकों की गोपनीयता के उल्लंघन की जांच का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें :iPhone Alert: क्या है आईफोन में जासूसी का सच? विपक्ष के नेताओं के पास अलर्ट आने के बाद सियासी भूचाल, पढ़ें डिटेल रिपोर्ट
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.