Anurag Thakur On INDIA Alliance: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक बार फिर से इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओबीसी समुदाय के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने किया वो सब देश के सामने है. यूपीए सरकार (UPA Authorities) के शासनकाल को भ्रष्टाचार का शासन करार देते हुए उन्होंने कहा कि उसका नाम बदलकर अब इंडी गठबंधन कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने इंडी अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने की कोई जगह नहीं है. इसलिए उन्होंने यूपीए का नाम बदलकर इंडी अलायंस कर दिया है.
ओबीसी के अपमान पर अब तक नहीं मांगी राहुल गांधी ने माफी
उन्होंने इंडी अलायंस की सहयोगी पार्टी जेडीयू-आरजेडी की ओर से कराई गई जाति गणना पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल गांधी को लेकर कहा कि ओबीसी समुदाय के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग उनकी ओर से किया था, उसकी वजह से उनको अपनी लोकसभा सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी. उनका अहंकार इतना है कि अभी तक उन्होंने इसके लिए माफी तक नहीं मांगी है.
हर लेवल पर फेल होने के बाद अब ले रहे जाति का सहारा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जब सरकार और प्रशासन में विफल हो गए तो वो जाति के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल और बिहार में भी सरकार और प्रशासन फेल हो गया है तो भी अब ये जाति का आधार ले रहे हैं. हमारा मानना है कि सबसे बड़ी जाति गरीब है.
#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh: Union Minister Anurag Thakur says, “…Opposition has nowhere to cover their corrupt face… In order that they modified the title of UPA to INDI Alliance…The type of phrases Rahul Gandhi used for the OBC group is in entrance of the nation…He had misplaced… pic.twitter.com/w9teVwwIAT
— ANI (@ANI) October 8, 2023
गरीबों के हित में निरंतर काम कर रही मोदी सरकार
मंत्री अनुराग ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वो गरीबों के हित में निरंतर काम कर रही है. गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए मोदी सरकार (Modi Authorities) पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए क्या करेगी, वो तो सारी उम्र गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाती रही है.
देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
केंद्रीय मंत्री अनुराग ने गरीबों को लेकर मोदी सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने गरीबों के हित और कल्याण में शुरू की गई किसी योजना को जाति, धर्म और सम्प्रदाय विशेष से जोड़कर शुरू नहीं किया. इस वजह से देश की इतनी बड़ी आबादी को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम किया जा सका है.
मोदी सरकार ने 12 करोड़ शौचालयों का कराया निर्माण
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया और 13 करोड़ घरों को नल से जल पहुंचाने का काम किया. एक बड़ी आबादी को पक्के मकान मुहैया कराए जा सके हैं.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: ‘सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करने का राहुल गांधी का मॉडल हुआ विफल’, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला