spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentAnupamaa Twist Nikhil Parmar about to enter Rupali Ganguly Gaurav Khanna Show

Anupamaa Twist Nikhil Parmar about to enter Rupali Ganguly Gaurav Khanna Show



Television oi-Neelam Tripathi |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 18:21 [IST]

Anupamaa
Twist:
रूपाली
गांगुली
और
गौरव
खन्ना
का
हिट
शो
मनोरंजक
एपिसोड
पेश
कर
रहा
है,
जो
दर्शकों
को
अपनी
सीटों
से
बांधे
रखता
है।
ऐसे
समय
में
जब
कई
शो
दर्शकों
के
बीच
अच्छा
प्रदर्शन
करने
में
विफल
रहे
हैं,
अनुपमा
टीआरपी
चार्ट
में
नंबर
वन
पर
है।
माया
की
मौत
के
बाद,
क्रिएटिव
ने
एक
नया
ट्रैक
पेश
किया
है,
जहां
फोकस
अनुपमा
और
मालती
देवी
पर
केंद्रित
कर
दिया
गया
है।
मालती
देवी
अपनी
स्टूडेंट
से
नाराज
है
और
उसने
बदला
लेने
की
कसम
खाई
है
क्योंकि
अनुपमा
ने
उसके
ऊपर
अनु
को
चुना
और
अमेरिका
के
लिए
रवाना
नहीं
हुई।
जहां
मालती
देवी
का
बदला
अनुपमा
के
जीवन
में
तबाही
मचा
देगा,
वहीं
अनुपमा
को
अपने
परिवार
में
एक
बड़ी
क्षति
का
सामना
करना
पड़ेगा।
नए
प्रोमो
में
संकेत
दिया
गया
है
कि
समर
शो
में
मर
जाएगा,
जिससे
अनुपमा
सदमे
में
है।
ड्रामा
से
भरपूर
प्रोमो
को
देखते
हुए,
यह
कहना
आसान
है
कि
अनुपमा
के
लिए
आगे
कठिन
समय
होगा
क्योंकि
समर
की
जान
खतरे
में
होगी।
शो
में
ड्रामे
के
बीच
मेकर्स
ने
एक
नया
किरदार
लाने
का
प्लान
बनाया
है।
एक
पोर्टल
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
प्रोडक्शन
हाउस
ने
डेली
सोप
में
ड्रामा
का
तड़का
लगाने
के
लिए
एक
नई
एंट्री
करने
का
फैसला
किया
है।
जबकि
चैनल
ने
नई
एंट्री
के
बारे
में
संकेत
देने
से
परहेज
किया
है,
रिपोर्ट
में
पुष्टि
की
है
कि
अनुपमा
जल्द
ही
ट्रैक
में
बदलाव
का
गवाह
बनेगी।
टेलीचक्कर
की
रिपोर्ट
में
कहा
गया
है
कि
लोकप्रिय
गुजराती
अभिनेता
निखिल
परमार,
जो
काशीबाई
बाजीराव
बलाल
में
अपनी
भूमिका
के
लिए
जाने
जाते
हैं,
शो
में
एक
महत्वपूर्ण
भूमिका
में
एंटर
करेंगे।
निर्माताओं
ने
विकास
के
बारे
में
चुप्पी
साध
रखी
है
और
उनके
कैरेक्टर
के
बारे
में
डिटेल
नहीं
बताई
गई
है।
निखिल
ये
‘रिश्ता
क्या
कहलाता
है’
फेम
मोहसिन
खान-स्टारर
‘निशा
और
उसके
कजिन्स’
का
हिस्सा
थे,
जिसमें
अनेरी
वजानी
भी
मुख्य
भूमिका
में
थीं।
अभिनेता
कौन
सी
भूमिका
निभा
रहे
हैं,
इसके
बारे
में
कोई
पुष्टि
नहीं
है।
उन्होंने
एक
टीवीसी
के
लिए
रश्मिका
मंदाना
के
साथ
स्क्रीन
स्पेस
भी
साझा
किया
है।
पिछले
साल,
उन्होंने
‘हीरोपंती
2’
से
बॉलीवुड
में
डेब्यू
किया,
जिसमें
टाइगर
श्रॉफ
और
तारा
सुतारिया
ने
अभिनय
किया
था।
अनुपमा
के
बच्चों
पर
मंडराया
खतरे
का
साया,
क्या
अब
मां
बनने
की
कीमत
चुकाएगी
अनुपमा?
Anupamaa:
समर
को
अनुपमा
के
खिलाफ
खड़ा
करेगी
मालती
देवी,
डिंपी
शाह
परिवार
का
जीना
करेगी
हराम
Anupamaa
Written
Update:
मालती
देवी
की
धमकी
सुन
डर
से
थर्रा
उठेगी
अनुपमा,
मौत
के
करीब
जाएगा
समर
Anupamaa:
अनुपमा
को
बर्बाद
करने
में
मालती
देवी
का
साथ
देगा
शाह
परिवार
का
ये
शख्स,
पीठ
पीछे
घोंपेगा
खंजर
अब
मालती
देवी
दिखाएगी
अपना
रौद्र
रूप,
बस
गुजरा
हुआ
कल
ही
रोक
सकता
है
अनुपमा
की
बर्बादी
Anupamaa
की
किंजल
बहू
ने
खोल
दिए
शर्ट
के
सारे
बटन,
फिर
लेटकर
दिखा
दिया
बदन
का
ये
हिस्सा
इन
पांच
वजहों
से
‘अनुपमा’
को
पछाड़ना
हो
गया
है
मुश्किल,
बाकी
सभी
शोज
की
कहानी
भी
हुई
फेल
Anupamaa
Written
Update:
छोटी
की
चीखें
करेंगी
अनुपमा
को
बदहवास,
फिर
फ्लाइट
में
जाकर
भरेगी
उड़ान
ममता
के
आगे
बेबस
हुई
अनुपमा,
बदले
की
आग
में
जल
रही
मालती
देवी
करेगी
अनुपमा
की
जिंदगी
बर्बाद
Anupamaa
Written
Update:
अनुपमा
को
मिलेंगे
अमेरिका
ना
जाने
के
इशारे,
मम्मी
की
याद
खुद
को
लहु-लुहान
करेगी
छोटी
Anupamaa
Written
Update:
बेटी
का
हाल
देखकर
बदहवास
होगा
अनुज,
अनुपमा
भी
ऐन
मौके
पर
रोकेगी
अपनी
उड़ान!
Anupamaa
Written
Update:
माया
की
मौत
का
बदला
लेगी
बरखा,
अनुपमा
के
खिलाफ
इकट्ठा
करेगी
सारे
सबूत
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Anupamaa Twist Nikhil Parmar about to enter Rupali Ganguly Gaurav Khanna Show.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 18:21 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular