Anti-Corruption Bureau Motion: तेलंगाना की नई सरकार का करप्शन के खिलाफ एक्शन फिलहाल जारी है. इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार (24 जनवरी) को तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TSRERA) के सचिव और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के पूर्व निदेशक शिव बालकृष्ण के ठिकानों पर छापा मारा. एसीबी ने शिव बालकृष्ण के पास से कथित तौर पर आय से अधिक 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है.
एसीबी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बालकृष्ण ने कई रियल एस्टेट कंपनियों के लिए परमिट की सुविधा देकर कथित तौर पर करोड़ों रुपये कमाए. एसीपी ने बुधवार को बालकृष्ण के अलावा रिश्तेदारों के घरों और ऑफिसों पर भी छापेमारी की. ऐसा बताया गया कि टीम ने राज्य में करीब 20 जगहों पर छापा मारा. विभाग को कई शिकायतें मिली थीं जिसमें बालकृष्ण की ओर से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात कही गई थी.
बालकृष्ण के खिलाफ केस दर्ज
एसीबी की छापेमारी बुधवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही. बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम 25 जनवरी, 2024 को भी छापेमारी जारी रख सकती है. एसीबी ने कार्रवाई के दौरान एचएमडीए और रेरा के ऑफिसों की भी तलाशी ली. बालकृष्ण के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति का मामला दर्ज किया गया. बालकृष्ण पर शक है कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संपत्ति हासिल करने के लिए आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल किया.
This isn’t a cellophane store !
Small worker title Mr Balakrishna
Ex-director of #HMDA assets..? Practically Rs. 500 crores..Enormous unlawful revenue recognized in #Telangana ACB searches.
~70 acres.. Rs. 5 crore gold ornaments..
~9 Laptops..
~25 I-Telephones..
~58 Watches.. and different… pic.twitter.com/LWrljFvHup
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) January 24, 2024
घर से मिली इतनी संपत्ति, कई जब्त
एसीबी को बुधवार की छापेमारी के दौरान बालकृष्ण के यहां से सोना, फ्लैट, बैंक में जमा लाखों रुपये और बेनामी होल्डिंग्स समेत 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिली है. एसीबी ने कार्रवाई के दौरान 40 लाख रुपये कैश, दो किलोग्राम सोने के गहने, 60 महंगी घड़ियां, कई प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स, 14 फोन, 10 लैपटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त कर लिए. एसीबी अब बालकृष्ण के बैंक लॉकरों और अन्य अघोषित संपत्तियों की जांच कर रही है. इनकी जांच गुरुवार (25 जनवरी) को हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Delhi: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की आई कॉल, दरभंगा से आ रहा था विमान
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.