spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAnil Antony Mother And AK Antony Wife Claims PMO Called For Joining...

Anil Antony Mother And AK Antony Wife Claims PMO Called For Joining BJP His Son


Anil Antony Joined BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हुए थे. इस बीच एके एंटनी की पत्नी यानी अनिल एंटनी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अपने बड़े बेटे अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने को सही कह रही है. 

वीडियो वायरल होने के बाद केरल में कांग्रेस पार्टी को असहज होना पड़ा रहा है. एक ईसाई ध्यान केंद्र के यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में, भावुक एलिजाबेथ को यह स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है कि वह अनिल एंटनी को बीजेपी से मिले निमंत्रण के बारे में बहुत पहले से जानती थीं. 

क्या दावा किया?
वायरल वीडियो में एलिजाबेथ को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि उनके बेटे को प्रार्थनाओं के कारण राजनीति में नया अवसर मिला. उन्होंने कहा कि हालांकि, उनके दोनों बेटे राजनीति में आना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हालिया चिंतन शिविर में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ पारित एक प्रस्ताव से झटका लगा था. 

पीएमओ से आया फोन
एंटनी की पत्नी ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के अच्छे भविष्य के लिए बहुत प्रार्थना की और तभी उन्हें अनिल का फोन आया. एंटनी की पत्नी ने वीडियो में कहा, ‘‘मेरा बेटा 39 साल का हो गया. उसने मुझे फोन किया और कहा कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO से फोन आया है. उन्होंने उसे बीजेपी में शामिल होने की बात कही है. ’’

एलिजाबेथ ने कहा कि वह और उनका परिवार कांग्रेस पार्टी में विश्वास करता है, लेकिन उनके बेटे ने उनसे कहा कि अगर वह बीजेपी में शामिल होंगे तो उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे.

क्या स्वीकार किया?
एलिजाबेथ ने कहा कि उन्होंने परिवार में किसी को भी अनिल के बीजेपी में शामिल होने के फैसले के बारे में नहीं बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि अनिल के बीजेपी में शामिल होने के बारे में चार दिन बाद टीवी चैनलों के माध्यम से पता चलने पर एके एंटनी को झटका लगा था. 

उन्होंने कहा कि एंटनी ने बाद में अपने बेटे के फैसले को स्वीकार किया और उसे कहा कि जब भी मन चाहे वह घर आ सकता है, लेकिन घर में राजनीति पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस नेतृत्व, एके एंटनी या अनिल एंटनी ने अभी तक इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.  पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी के बेटे अनिल एंटनी इस साल अप्रैल में बीजेपी में शामिल हुए थे. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी

 

RELATED ARTICLES

Most Popular