Nara Lokesh Assembly Amit Shah: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडु इन दिनों स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन केस के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. इसी बीच उनके बेटे और तेलगु देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनकी मुलाकात की तस्वीरें सामने आते ही राज्य में कयासों का दौर शुरू हो गया. इसी सिलसिले में एबीपी ने नारा लोकेश से बातचीत की.
नारा लोकेश ने एबीपी को बताया कि आखिर क्यों उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने कहा, यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. उन्होंने कहा, मैंने ये मुलाकात एक पारिवारिक परेशानी के समाधान को लेकर की थी. गृहमंत्री से इस परेशानी पर काफी देर तक बातचीत हुई जो काफी सकारात्मक थी. बातचीत के दौरान राजनीति से जुड़े किसी भी मामले पर कोई भी चर्चा नही हुई.
बाबु साहब की तबियत के बारे में जानना चाहते थे गृहमंत्री
तेलगु देशम पार्टी (TDP) के महासचिव नारा लोकेश ने कहा, गृहमंत्री उनके पिताजी के केस के बारे में जानना चाहते थे साथ ही उन्होंने पिताजी की तबियत के बारे में भी पूछा. वह इसके बारे में ही उनको जानकारी देने के लिए उनसे मिलने गए थे. मैंने गृहमंत्री को बताया कि बाबू साहब को फर्जी केस में पिछले 34 दिनों से ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा जा रहा है. उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है.
चर्चा के दौरान उन्होंने केस के अलावा किसी भी प्रकार की राजनीति या अन्य मुद्दों पर कोई चर्चा नही की. बातचीत के अंतिम पड़ाव में अमित भाई साहब (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) ने बाबा साहेब (आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू) के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
‘मेरे पिता ने 45 साल ईमानदारी से राजनीति की है’
नारा लोकेश ने कहा कि मैंने गृहमंत्री को बताया कि मेरे पिता ने 45 सालों से पूरी क्रेडिबिलिटी और ट्रांलपेरेंसी के साथ राजनीति की है. केवल तेलुगु स्पीकिंग स्टेट्स नही बल्कि पुरे देश को पता है बाबू साहब कैसे हैं. अभी उन पर 4 केस हैं और चारों फेक केसेस हैं. उन्होंने एबीपी से आगे कहा, मेरे पिता के ऊपर जो चार केस हैं उसमें तो एक अटेम्प्ट टू मर्डर का भी है. दूसरा इनर रिंग रोड का, तीसरा एक फायर ब्रिगेड का केस है और चौथा केस स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का केस है.
स्किल वाले के केस में मेरे पिता को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था, इस केस में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है. उनको हमारे खिलाफ कोई एविडेंस नही मिला क्योंकि हमने कुछ भी गलत नही किया है. हमने हाईकोर्ट में बेल के लिए अप्लाई किया है और इसी महीने 17 तारीख को सुनवाई है. मुझे भरोसा है कि जैसे गांधी जी को या नेल्सन मंडेला को ब्रिटिश सरकार ने जेल भेजा वैसे ही इन लोगों ने बाबू साहब को भी जेल भेजा.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी और ED की हिरासत को दिल्ली हाईकोर्ट में संजय सिंह ने किया चैलेंज, आज होगी सुनवाई