spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAndhra Pradesh Ex CM Chandrababu Naidu Arrested In Corruption Case Party Workers...

Andhra Pradesh Ex CM Chandrababu Naidu Arrested In Corruption Case Party Workers Protested


Chandra Babu Naidu Arrested: तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के आरोपों पर शनिवार (9 सितंबर 2023) की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी. तेदेपा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

तेलुगु देशम के नेताओं ने नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ तिरुपति के अन्नपूर्णा सरुकुलु केंद्र में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. नायडु के बेटे नारा लोकेश ने अपने पिता की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया है. वहीं नायडू ने कहा, ‘मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है. सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया और मैंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया और मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया.’

पूर्व सीएम की गिरफ्तारी पर क्या बोली सीआईडी?
आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीआईडी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम को सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार किया. नायडू को दिए गए नोटिस में सीआईडी ​​की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के पुलिस उपाधीक्षक एम धनुंजयुडु ने कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि आपको सुबह छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित मूलसागरम के आवास आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार कर लिया गया है और यह एक गैर-जमानती अपराध है.’

किन धाराओं में गिरफ्तार हुए पूर्व सीएम
नोटिस के मुताबिक, नायडू को धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और 465 (जालसाजी) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. नोटिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश सीआईडी ​​ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराएं भी लगाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि नायडू को नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 50 (1) (2) के तहत दिया गया था.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: भारत मंडपम में होगा वर्ल्ड लीडर्स का जुटान, एक क्लिक में देखें जी20 की जानकारी का पूरा खजाना



RELATED ARTICLES

Most Popular