spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentAmrita Singh and Saif Ali Khan last meeting after divorce was because...

Amrita Singh and Saif Ali Khan last meeting after divorce was because of Sara Ali Khan



Features oi-Kanchan Goyal |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:50 [IST]

अमृता
सिंह
और
सैफ
अली
खान
हमेशा
से
ही
अपने
रिश्ते
को
लेकर
चर्चा
का
विषय
बने
रहे।
बता
दें
कि
पहले
तो
सैफ
अली
खान
ने
अपने
से
12
साल
बड़ी
एक्ट्रेस
के
साथ
में
शादी
रचाई।
लेकिन
इसके
तकरीबन
13
साल
के
बाद
में
दोनों
का
रिश्ता
इतना
बिगड़ा
कि
उन्हें
तलाक
लेना
पड़ा।
बता
दें
कि
दोनों
का
तलाक
2004
में
हो
गया
था
और
दोनों
के
दो
बच्चे
भी
हैं।
जिनका
नाम
सारा
अली
खान
और
इब्राहिम
अली
खान
है।
इस
स्टार
कपल
का
रिश्ता
इनके
बीच
में
किसी
और
क्या
जाने
की
वजह
से
टूट
गया।
लेकिन
आज
हम
आपको
इनकी
शादी
ऐसे
तलाश
से
जुड़ी
हुई
चीजें
नहीं
बल्कि
इनकी
आखिरी
मुलाकात
जो
कि
तलाक
के
बाद
में
हुई
थी
इस
बारे
में
बताने
वाले
हैं।
सैफ
और
अमृता
की
हुई
सारा
के
कारण
आखिरी
मुलाक़ात
जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
सैफ
अली
खान
और
अमृता
सिंह
का
रिश्ता
एक
बहुत
ही
बुरी
तरीके
से
खत्म
हुआ।
दोनों
के
बीच
में
कुछ
भी
सही
नहीं
चल
रहा
था
और
ऐसा
बताया
कि
दोनों
को
एक
दूसरे
की
शक्ल
देखना
तक
बर्दाश्त
नहीं
था।
लेकिन
तलाक
के
सालों
बाद
उन्हें
एक
बहुत
ही
महत्वपूर्ण
वजह
के
लिए
मिलना
पड़ा।
दरअसल
आपको
बता
दें
कि
यह
है
वजह
उनकी
बेटी
सारा
अली
खान
रही।
सारा
को
हॉस्टल
छोड़ने
गए
थे
साथ
दरअसल
आपको
बता
दें
कि
जब
सारा
अली
खान
बड़ी
हो
गई
थी
तो
उन्हें
कोलंबिया
यूनिवर्सिटी
में
पढ़ने
के
लिए
जाना
था।
इसी
वजह
से
जब
सारा
अली
खाना
हॉस्पिटल
जा
रही
थी
तो
उनके
साथ
में
पिता
सैफ
अली
खान
और
मां
अमृता
सिंह
दोनों
ही
गए
थे।
यहां
तक
कि
उस
वक्त
तीनों
ने
साथ
में
बैठकर
खाना
भी
खाया।
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
सारा
अली
खान
ने
बताया
कि
हॉस्टल
में
उनके
कमरे
में
दोनों
साथ
में
नजर
आए
थे।
अमृता
सिंह
एक्ट्रेस
का
बिस्तर
बना
रही
थी
तो
वहीं
सैफ
अली
खान
कमरे
की
लाइट
का
सिस्टम
देख
रहे
थे।
सारा
अली
खान
ने
यह
भी
बताया
कि
अपने
माता-पिता
की
यह
मुलाकात
कभी
भी
वह
भूल
नहीं
पाएंगी।
सैफ
ने
करीना
कपूर
से
रचाई
शादी
इसी
के
साथ-साथ
आपको
बता
दें
कि
अमृता
सिंह
से
तलाक
लेने
के
बाद
में
सैफ
अली
खान
ने
विदेशी
मॉडल
रोजा
को
डेट
करना
शुरू
कर
दिया
था।
लेकिन
ये
रिश्ता
कुछ
ज्यादा
वक्त
तक
चल
नहीं
पाया।
इसके
बावजूद
भी
उनकी
जिंदगी
में
फिर
से
प्यार
ने
दस्तक
दी
और
करीना
कपूर
संग
उनके
अफेयर
की
खबरें
सामने
आने
लगी।
दोनों
ने
5
साल
तक
एक
दूसरे
को
डेट
किया
और
आखिरकार
शादी
करने
का
फैसला
लिया।
अब
दोनों
दो
बेटों
के
माता-पिता
बन
चुके
हैं
और
वही
अमृता
सिंह
भी
दो
बच्चों
की
मां
है।
सैफ
के
साथ
अपनी
हनीमून
छोड़
अमेरिका
पहुंची
थी
अमृता,
कहा-
मुझे
बहुत…
सैफ
नहीं
बल्कि
इस
शख्स
से
होतीं
अमृता
सिंह
की
शादी,
लेकिन
एक
शर्त
से
पलट
दिया
पूरा
पासा
Sara
Ali
Khan
ने
जब
तौलिया
का
दाम
सुनकर
अपनी
मां
को
लगा
दी
डांट,
बोलीं-
अक्ल
नहीं
है,
देखते
रह
गए
विक्की
कौशल
अमृता
से
तलाक
और
करीना
से
शादी
के
बीच
इस
हसीना
की
बाहों
का
हार
हो
गए
थे
नवाब
सैफ
अली
खान,
नाम
कर
देगा
हैरान
Saif
Ali
Khan-Amrita:
जब
सैफ
अली
खान
का
छलका
था
दर्द,
मां
शर्मिला
और
बहन
सोहा
को
गालियां
देती
थीं
अमृता
सिंह!
पहली
ही
डेट
में
अमृता
ने
कर
लिया
था
सैफ
को
Kiss,
फिर
दो
रात
एक्ट्रेस
के
घर
पर
रुके
और…
ढलती
उम्र
के
साथ
इन
कमियों
के
चलते
भी
टूटा
था
Saif
Ali
Khan
और
Amrita
Singh
का
रिश्ता!
Sara
Ali
Khan-
ब्रेकअप
की
खबर
सुनते
हुए
कैसा
था
मां
अमृता
सिंह
का
रिएक्शन?
सारा
ने
किया
खुलासा!
जब
Sunny
Deol
ने
प्यार
में
Amrita
Singh
को
दिया
था
इतना
बड़ा
धोखा,
लिंडा
से
गुपचुप
तरीके
से
की
थी
शादी
Saif
Amrita
Kiss:
करीना
से
पहले
अमृता
को
खुलेआम
Kiss
दे
चुके
हैं
सैफ
अली
खान,
शरम
से
लाल
हो
गई
थीं
एक्ट्रेस
बर्थडे
गर्ल
सारा
अली
खान
का
चुलबुला
अंदाज,
पापा
ने
किया
था
साथ
काम
करने
से
इंकार
अमृता
सिंह
की
‘कार्बन
कॉपी’
हैं
सारा
अली
खान,
इन
तस्वीरों
के
साथ
जन्मदिन
पर
मां
को
किया
विश!
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Amrita Singh and Saif Ali Khan last meeting after divorce was because of Sara Ali Khan.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:50 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular