spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAmit Shah In Gujarat Rally Said If All Countries Would Attack India...

Amit Shah In Gujarat Rally Said If All Countries Would Attack India Together Then It Is The Responsibility Of Youth To Provide Security


Amit Shah Gujarat Go to: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (13 अगस्त) को गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए युवाओं से खास अपील की. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान (Pakistan) ही नहीं बल्कि सभी देश मिलकर भारत पर हमला करें तो भी वो सफल न हों, ऐसी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी युवाओं की है.” अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन था.

उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से 85 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया. इस दौरान अमित शाह ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “नौ साल में नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. पीएम ने भारत को 11वें से 5वें स्थान पर ला दिया है.” 

हर घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान

इससे पहले अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अहमदाबाद में आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात में 6 करोड़ की जनसंख्या है और लगभग 1 करोड़ परिवार हैं. अगर हर घर में तिरंगा फहरे तो पूरा गुजरात और देश तिरंगामय हो जाएगा. 

अमित शाह ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा, “हमें जो आजादी मिली है उसके लिए करोड़ों लोगों ने 90 सालों तक अविरल संघर्ष किया और अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. इस संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही आज भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में वर्षों से आगे बढ़ रहा है.” 

अमित शाह ने कहा, “भगत सिंह जी जैसे वीर हंसते-हंसते इंकलाब का नारा लगाकर फांसी के फंदे पर चढ़ गए तो वहीं 17 साल के खुदीराम बोस जी ने फांसी पर चढ़ कर कहा कि ‘मैं फिर से आऊंगा और फिर से लडूंगा’. आजादी प्राप्त करने के उस जज्बे ने जाति देखी, न धर्म, न प्रदेश और न ही उम्र देखी. आज हम आजादी के लिए अपनी जान तो नहीं दे सकते, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता है.” 

ये भी पढ़ें- 

Chhattisgarh: ‘मोदी और शाह हमारे स्कूलों में पढ़ें हैं’, प्रधानमंत्री के लोकसभा में दिए गए भाषण पर मल्लिकार्जुन खरगे का तंज

RELATED ARTICLES

Most Popular