News oi-Priya Tomar |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 6:46 [IST]
Rocky
Aur
Rani
Ki
Prem
Kahani:
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
आलिया
भट्ट
और
एक्टर
रणवीर
सिंह
की
फिल्म
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
सिनेमाघरों
में
28
जुलाई
को
रिलीज
होने
वाली
है।
सिनेमाघरों
में
फिल्म
रिलीज
होने
से
पहले
फिल्म
मेकर्स
ने
फिल्म
की
स्क्रीनिंग
मुंबई
में
रखी
है।
इस
स्क्रीनिंग
के
दौरान
बॉलीवुड
के
कई
सारे
सितारें
पहुंचे
हैं,
जिनकी
तस्वीरें
और
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रहे
हैं।
फैंस
इनको
काफी
पसंद
कर
रहे
हैं। “बॉलीवुड
की
बराबरी
नहीं
कर
सकता
हॉलीवुड”,-
शाहिद
कपूर
की
पत्नी
मीरा
ने
दिया
ऐसा
बयान
कि
सोशल
मीडिया
हुआ
हंगामा
फिल्म
स्क्रीनिंग
में
लगा
सितारों
का
मेला-
स्क्रीनिंग
में
सबसे
पहले
फिल्म
की
रानी
मतलब
आलिया
भट्ट
पहुंची,
फिल्म
की
स्क्रीनिंग
में
आलिया
अपने
रियल
लाइफ
रॉकी
यानी
पति
रणबीर
कपूर
के
साथ
फिल्म
देखने
पहुंची।
इस
दौरान
दोनों
ब्लैक
आउटफिट
में
ट्विनिंग
करते
नजर
आए।
रानी
के
बाद
बात
करते
है
फिल्म
के
रॉकी
यानी
रणवीर
सिंह
की।
इस
खास
मौके
पर
रणवीर
सिंह
अपने
अतरंगी
अंदाज
में
दिखाई
दिए।
कलरफूल
जींस
के
साथ
रॉकी
ने
ग्रैंड
एंट्री
मारी।
हालांकि
इस
मौके
पर
दीपिका
पादुकोण
नजर
नहीं
आई,
दीपिका
को
लेकर
फैंस
ने
कई
सारे
सवाल
सोशल
मीडिया
पर
किए
हैं।
आलिया
और
रणवीर
के
अलावा
इस
स्क्रीनिंग
में
कटरीना
कैफ
और
विक्की
कौशल
भी
शामिल
हुए।
दोनों
ने
मीडिया
पर
काफी
पोज
भी
दिए।
वहीं
अभिषेक
बच्चन
अपनी
मां
जया
बच्चन
के
साथ
उनकी
फिल्म
देखने
पहुंचे।
इस
दौरान
श्वेता
बच्चन
भी
नजर
आई।
फिल्म
की
स्क्रीनिंग
में
करीना
और
सैफ
तो
नजर
नहीं
आए
परंतु
एक्ट्रेस
करिश्मा
कपूर
भी
इस
मूवी
का
हिस्सा
रही।
इस
खास
मौके
पर
वह
काफी
स्टाइलिश
अंदाज
में
नजर
आईं।
उन्होंने
ब्लैक
आउटफिट
के
ऊपर
पिंक
कलर
का
ब्लेजर
पहना
था।
वहीं
पूरी
महफिल
तो
अनन्या
पांडे
ने
ही
लुट
ली,
अनन्या
पांडे
का
स्क्रीनिंग
पर
काफी
शानदार
लुक
में
नजर
आई।
बता
दें,
इस
मूवी
में
एक्ट्रेस
ने
कैमियो
किया
है।
शबाना
आजमी
भी
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
का
हिस्सा
हैं
और
वो
अपने
पति
जावेद
अख्तर
के
साथ
पहुंची।
इसके
अलावा
सारा
अली
खान
अपने
भाई
इब्राहिम
अली
खान
के
साथ,
नेहा
धूपिया
अपने
पति
अंगद
बेदी
के
साथ,
करण
जौहर,
मनीष
मल्होत्रा,
गौरी
खान,
मलाइका
अरोड़ा
अपने
बेटे
के
साथ
और
नीतू
कपूर
के
अलावा
कई
सारे
सितारें
इस
स्क्रीनिंग
में
पहुंचे।
इस
दौरान
सितारों
का
एक
से
बड़कर
एक
स्टाइलिश
अंदाज
देखने
को
मिला।
रणवीर
सिंह
और
आलिया
की
फिल्म-
रणवीर
सिंह
और
आलिया
भट्ट
की
आगामी
रोमांटिक
कॉमेडी-ड्रामा
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
रिलीज
को
तैयार
है।
एक्टर्स
अपनी
केमिस्ट्री
से
दर्शकों
का
दिल
अभी
से
ही
जीत
रहे
हैं।
करण
जौहर
के
डायरेक्शन
में
बनी
यह
साल
की
सबसे
बड़ी
फिल्मों
में
से
एक
है।
इस
बीच
फिल्म
की
एडवांस
बुकिंग
भी
शुरू
हो
चुकी
है,
यह
फिल्म
28
जुलाई,
2023
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Alia Bhatt and actor Ranveer Singh’s film ‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ is scheduled to release in theaters on July 28. Before the release of the film in theatres, the film makers have kept the screening of the film in Mumbai. Many Bollywood stars have reached during this screening,…
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 6:46 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.