spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAkhilesh Yadav Arvind Kejriwal Slams INDIA Alliance Congress View Of Lok Sabha...

Akhilesh Yadav Arvind Kejriwal Slams INDIA Alliance Congress View Of Lok Sabha Assembly Election 2023


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दल एक दूसरे के खिलाफ ही मुखर हो रहे हैं. नीतीश कुमार के बाद अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं गठबंधन में तकरार पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि इनका टूटना तय है. 

दरअसल, सपा ने मध्य प्रदेश में कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आप मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही जगहों पर किस्मत आजमा रही है. एमपी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों मिली हुई है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (SP) के चीफ अखिलेश यादव ने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन को धोखा दिया है. उन्होंने कहा, ”किसी ने सबसे पहले कांग्रेस की सरकार बनाने में साथ दिया था तो वो समाजवादी पार्टी का विधायक था. विजावर विधानसभा सपा की सीट थी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों घबराई हुई थी. जो सपा का उम्मीदवार था वो आज बीजेपी का प्रत्याशी है. कांग्रेस ने भी जो प्रत्याशी बनाया, उसे दूसरे जगह से बनाया. जो जीत रहा होगा, उसे दूसरी जगह क्यों भेजेगा. सवाल ये है कि क्या कांग्रेस ने लेन-देन कराया है.” 

उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी ने पुरानी आदत नहीं छोड़ी. कांग्रेस-बीजेपी दोनों मिले हुए हैं. दोनों की मिलीभगत से लेनदेन हुआ है. कांग्रेस की नीयत समझ लीजिए. गठबंधन को धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया. जब लोकसभा चुनाव आएगा तो उसकी बात होगी. जो भी बीजेपी को हराना चाहता है, वो है पीडीए. एनडीए को हराने का काम पीडीए करेगी. एमपी में बीजेपी जितने सीएम चेहरे को लेकर घूम रही है, उतने संभाग एमपी में नहीं हैं. कांग्रेस के जो बुजुर्ग हैं.” 

हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में जुबानी जंग हुई थी. अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए हुए दावा किया था कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारे साथ मीटिंग की. इस दौरान छह सीटों पर बात बनी, लेकिन कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है तो हम भी यूपी में इस बात का ध्यान रखेंगे.

अरविंद केजरीवाल क्या बोले?
छत्तीसगढ़ के अकलतारा में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि कभी न कभी छत्तीसगढ में भी आप की सरकार बनेगी. 75 सालों में देश को कांग्रेस और बीजेपी ने लूटा है, लेकिन हमारी सरकार देश के बारे में सोचती है और देश के विकास का काम करती है. दिल्ली में हमें 8-9 साल हो गए, लेकिन हमें ना तो बीजेपी हरा पाई और ना ही कांग्रेस.”

बीजेपी का हमला?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने विपक्षी गठबंधन  इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस अवसरवादी करार दिया. उन्होंने कहा, ”नीतीश कुमार ने खुद स्वीकार किया है कि इन दिनों ‘इंडिया’ गठबंधन में दिक्कत है. नीतीश कुमार ने कहा कि (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी के पास चुनाव के कारण विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए समय नहीं है. मध्य प्रदेश में आप, जेडीयू, समाजवादी पार्टी चुनाव मैदान में कूद गए हैं.” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ”अगर लड़ाई सीधी है तो आप (कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल) सभी पिछले छह महीने से इंडिया गठबंधन के लिए नाटक क्यों कर रहे थे.’

नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा दिलचस्पी है. कांग्रेस को आगे रखकर इसे (‘इंडिया’ गठबंधन को) बढ़ाने के लिए हम सब एकजुट होकर काम कर रहे थे, लेकिन उनको इन सबकी चिंता नहीं है. अभी पांच राज्यों के चुनाव में लगे हुए हैं. चुनाव हो जाएगा तो अपने आप सबको बुलाएंगे. अभी तो चर्चा नहीं हो रही है.’’

उमर अब्दुल्ला क्या बोले?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा, ”गठबंधन इंडिया की हालत पतली है. पिछले दिनों समाजवार्दी पार्टी और कांग्रेस में लड़ाई सामने आई. ये गठबंधन के लिए सही नहीं है.”  

बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अब तक तीन बैठकें हो चुकी है. इसके अलावा समन्वय समिति की मीटिंग भी हुई है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई खास बात नहीं बनी है. आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बनती है नहीं. 

इनपुट भाषा से भी.

ये भी पढ़ें- BJP Manifesto: ‘गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, एक लाख सरकारी नौकरी…’, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किए ये 20 वादे

RELATED ARTICLES

Most Popular