spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAir India suspends flights to Israel Tel Aviv till August 8 due...

Air India suspends flights to Israel Tel Aviv till August 8 due to middle east crisis


Air India Suspend: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच एअर इंडिया ने शुक्रवार (2 अगस्त 2024) को तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें 8 अगस्त 2024 तक स्थगित करने की घोषणा की. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअरलाइन राष्ट्रीय राजधानी से इजराइल के शहर के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है. एअरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से आठ अगस्त तक स्थगित कर दिया है.’’

एअर इंडिया ने बयान में क्या कहा?

एअरलाइन ने यह भी कहा कि वह इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को सहायता प्रदान कर रही है और यात्रा पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट दे रही है. एअर इंडिया ने गुरुवार को अपनी तेल अवीव की उड़ान रद्द कर दी थी. इजराइल और हमास सहित विभिन्न समूहों के बीच युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में तनाव के हालात हैं. इसके अलावा ईराक, लेबनान और इजरायल के भी आसमानी रूट से बचने की सलाह दी गई है.

इन एअरलाइंस ने भी बदले रूट

एअर इंडिया ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा है. इस वर्ष की शुरुआत में भी पश्चिम एशिया में तनाव के कारण एअर इंडिया ने अलग-अलग समय पर तेल अवीव के लिए उड़ानें कुछ समय के लिए स्थगित कर दी थीं. एअर इंडिया से पहले ताइवान, सिंगापुर और चाइना एअरलाइंस ने भी अपनी फ्लाइट्स के रूट बदले हैं.

तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया की हत्या के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल से बदला लेने की बात कही है. हनिया की मौत के बाद खामेनेई ने राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की एक आपात बैठक बुलाई थी. ईरान और हमास ने हनिया की हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है. 

ये भी पढ़ें : Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने क्यों दी मोदी सरकार को वॉर्निंग? बोलीं- इसे तुरंत हटाएं वरना…



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular