Gautami Tadimalla: तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने 25 साल तक बीजेपी का सदस्य रहने के बाद सोमवार (23 अक्टूबर) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनकी तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताई है. गौतमी का कहना है कि उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया है, लेकिन उन्हें बीजेपी की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला. इस वजह से वह अपनी जिंदगी में सबसे बड़े संकट में खड़ी हैं.
गौतमी ने कहा, ‘आज मैं अपने जीवन में एक बेहद ही अकल्पनीय संकट के दौर में खड़ी हो चुकी हैं. मुझे पार्टी नेताओं की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला है. मुझे मालूम चला है कि ऐसे व्यक्ति की मदद और सपोर्ट कर रहे हैं, जो जिसने न सिर्फ मेरे साथ विश्वासघात किया, बल्कि मेरे जीवन भर की कमाई को भी खत्म कर गया.’ दरअसल, गौतमी का इशारा सी. अलगप्पन की ओर था, जो एक वक्त उनका साथी हुआ करता था.
Tamil Nadu | Actress and BJP chief Gautami Tadimalla resigns from BJP.
“…As we speak I stand at an unimaginable disaster level in my life and discover that not solely do I not have any assist from the Get together and leaders, however it has additionally come to my information that a number of amongst them have… pic.twitter.com/gOYGw6bef0
— ANI (@ANI) October 23, 2023
सी. अलगप्पन के खिलाफ दर्ज करवा चुकी हैं केस
अलगप्पन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने उनके पैसे, प्रॉपर्टी और डॉक्यूमेंट्स के साथ ठगी की. उन्होंने कहा कि उन्हें तमिलनाडु सरकार और न्यायिक विभाग पर भरोसा है और वह अपने और अपने बच्चे के भविष्य के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. सितंबर में गौतमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वेलाचेरी में रहने वाले उनके परिचित सी. अलगप्पन और उनकी पत्नी नाचल ने 25 करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया.
गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी. हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई. तमिल एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद भी वह पार्टी की वफादार बनी रहीं. लेकिन जब उन्हें पार्टी की ओर समर्थन नहीं मिला, तो वह टूट गईं.
यह भी पढ़ें: NEET की कट ऑफ लिस्ट जीरो होने पर उदयनिधि स्टालिन ने अलग अंदाज में कसा तंज, भीड़ को दिखाया ‘अंडा’

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.