ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम सदर्न राइजिंग समिट 2023 में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर दिए अपने बयान पर हुए विवाद पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया.
उन्होंने आगे कहा नॉर्थ इंडियन मीडिया ने उनके बयान के गलत तरीके से पेश किया. इतना ही नहीं तमिलनाडु के मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस समिट में तमिलनाडु के विकास की भी बात की. साथ ही उन्होंने केंद्र में तमिलनाडु की भागीदारी पर भी फोकस किया. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि कैसे राज्य में डीएमके की सरकार शिक्षा, हेल्थ और इंडस्ट्री पर ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें: एबीपी सदर्न राइजिंग समिट: परिसीमन को लेकर उदयनिधि स्टालिन बोले, ‘दक्षिण की आवाज दबाने की कोशिश, सिर्फ तमिलनाडु में कम हो जाएंगी 8 सीटें’