ABP Southern Rising Conclave 2023: एबीपी के स्पेशल शो द सदर्न राइजिंग समिट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि सटालिन ने कहा कि परिसीमन से दक्षिण के राज्यों को नुकसान होगा.
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि सटालिन ने कहा, ”1970 में केंद्र सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को काबू करने के लिए कार्य़क्रम चलाए. हमने (दक्षिण के राज्य) ने इसका अच्छी तरह से क्रियान्वयन किया. वहीं दूसरे राज्यों ने ऐसा नहीं किया. आज दक्षिण के राज्यों के खिलाफ ये इस्तेमाल किया जा रहा है. परिसीमन से दक्षिण के राज्यों को अच्छा काम करने की सजा देने की साजिश रची जा रही है.”