spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaABP Southern Rising Summit 2023 K Kavitha Claims Alliance INDIA Crumble Down...

ABP Southern Rising Summit 2023 K Kavitha Claims Alliance INDIA Crumble Down After Assembly Election 2023


ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम सदर्न राइजिंग समिट 2023 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ टूट जाएगा.

के कविता ने कहा, ”ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी और केसीआर जैसे नेता अकेले गेम चेंजर हो सकते हैं. मेरा विश्वास है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ टूट सकता है. इन इलेक्शन के परिणाम ‘इंडिया’ में शामिल दलों के विचार बदल सकते हैं.” 

RELATED ARTICLES

Most Popular