spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaABP Opinion Polls CM Choice Ashok Gehlot Bhupesh Baghel Shivraj Singh Chouhan...

ABP Opinion Polls CM Choice Ashok Gehlot Bhupesh Baghel Shivraj Singh Chouhan Sachin Pilot TS Singh Deo Vasundhara Raje Chhattisgarh Rajasthan MP


ABP C-Voter Opinion Polls 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है, कांग्रेस, बीजेपी और भारत राष्ट्र समिति अन्य दलों ने अपनी जीत का दावा करते हुए तैयारी तेज कर दी है. इस बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लोगों की सीएम के तौर पर कौन सा नेता पहली पसंद हैं को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल किया है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक, राजस्थान के सीएम के तौर पर  अशोक गहलोत लोगों की पहली पसंद तो है, लेकिन उन्हें बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे टक्कर दे रहीं हैं. वहीं यह ही हाल मध्य प्रदेश का है. यहां भी मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  दावेदारी पेश कर रहे हैं. कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ से राहत की बात जरूर है क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी काफी आगे हैं. 

राजस्थान में ये नेता हैं सीएम पद की पसंद
ओपिनियन पोल में 34 फीसदी लोगों ने कहा कि हमारी सीएम पद के लिए पहली पसंद अशोक गहलोत है. वहीं 22 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद वसुंधरा राजे को बताया. साथ ही कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी 18 परसेंट लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का 10 फीसदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का 7 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद की पहली पसंद के तौर पर नाम लिया. इसके अलावा नौ फीसदी ऐसे भी लोग रहे जिन्होंने कि अन्य नेताओं का नाम लिया. 

राजस्थान ओपिनियन पोल 
सीएम पद की पहली पसंद कौन?
अशोक गहलोत-34%
वसुंधरा राजे -22%
सचिन पायलट-18%
गजेंद्र शेखावत-10%
राज्यवर्धन राठौड़-7%
अन्य – 9%

मध्य प्रदेश में आया इन नेताओं का नाम
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां शिवराज सिंह चौहान को 43 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पहली पसंद कहा, लेकिन दूसरे नंबर पर कमलनाथ रहे और उन्हें 42 प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद बताया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 10 परसेंट लोगों ने कहा कि वो हमारी मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद है. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को 2 प्रतिशत लोगों ने सीएम के तौर पर पसंद कहा. इसके अलावा 3 फीसदी लोगों ने अन्य नेताओं का नाम लिया.

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल
सीएम की पसंद कौन ?

शिवराज सिंह चौहान – 43%
कमलनाथ- 42%
ज्योतिरादित्य सिंधिया-10%
दिग्विजय सिंह- 2%
अन्य- 3%

छत्तीसगढ़ में किन नेताओं का नाम आया?
ओपिनियन पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को 45 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पहली पसंद बताया. वहीं रमन सिंह दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 26 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कहा. वहीं टीएस सिंहदेव को 6 परसेंट लोगों ने कहा कि वो हमारी पहली पसंद है. साथ ही सरोज पांडेय का नाम 2 फीसदी लोगों ने लिया. इसके अलावा 21 प्रतिशत लोगों ने अन्य नेता कहा. 

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल
सीएम की पसंद कौन?

भूपेश बघेल-45%
रमन सिंह-26%
टीएस सिंहदेव-6%
सरोज पांडेय-2%
अन्य -21%

ऐसे में ओपिनियन पोल में तो लोगों ने सीएम के तौर पर पहली पसंद फिलहाल मौजूदा मुख्यमंत्री को ही बताया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को मत डाले जाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. 

ये भी पढ़ें- ABP CVoter Opinion Polls: राजस्थान में कांग्रेस को तो MP में बीजेपी को लग सकता है झटका, 5 राज्यों के ओपिनियन पोल ने चौंकाया

RELATED ARTICLES

Most Popular