ABP News CVoter Survey: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. कुछ एक जगहों पर चुनाव की तारीखें अलग-अलग हैं लेकिन मतगणना एक ही दिन यानी 3 दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान में 25 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा.
राजस्थान में पिछले पांच विधानसभा चुनावों से हर 5 साल में सरकार बदल जाने की परंपरा चली आ रही है. मध्य प्रदेश में पिछले (2018 के) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मामूली अंतर से जीती थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक 22 विधायकों की बगावत से सरकार गिर गई थी. इसलिए एमपी में कांग्रेस की जोरशोर से तैयारी कर रही है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. पिछले (2018 के) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68, बीजेपी को 15, बीएसपी को 2 और अन्य को 5 सीटें मिली थीं. इस बार फिर कांग्रेस जहां सत्ता बरकार रखना चाहती है तो बीजेपी वापसी का प्रयास कर रही है. इस बीच चुनाव से जुड़े कई अहम सवालों के साथ सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ताजा सर्वे किया है. आइये जानते हैं कि सर्वे में जनता ने क्या कुछ प्रतिक्रियाएं दीं.
क्या एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में बीजेपी का सांसदों को टिकट देना मास्टरस्ट्रोक है?
मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़
हां- 42% 50% 46%
नहीं- 48% 39% 40%
कह नहीं सकते- 10% 11% 14%
तीनों राज्यों में बीजेपी की ओर से कुछ सांसदों को उम्मीदवार के रूप में उतारे जाने पर जनता ने अपनी राय सर्वे में दी है. मध्य प्रदेश में 42 फीसदी, राजस्थान में 50 फीसदी और छ्त्तीसगढ़ में 46 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी का सांसदों को टिकट देना मास्टरस्ट्रोक है.
क्या बीजेपी 2024 लोकसभा चुनावों में भी नए चेहरों को मौका देगी?
मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़
हां- 55% 61% 63%
नहीं- 30% 25% 25%
कह नहीं सकते- 15% 14% 12%
सर्वे में शामिल हुए मध्य प्रदेश के लोगों में से 55 फीसदी, राजस्थान के 61 फीसदी और छत्तीसगढ़ के 63 फीसदी लोग मानते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नए चेहरों को मौका देगी.
क्या मध्य प्रदेश में सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारकर बीजेपी ने एंटी इनकम्बेंसी की काट ढूंढ़ ली है?
हां- 39%
नहीं- 36%
एंटी इनकम्बेंसी नहीं है- 10%
कह नहीं सकते- 15%
सर्वे के नतीजे कह रहे हैं कि 39 फीसदी लोगों की नजर में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एंटी इनकम्बेंसी की काट ढूंढ ली है. हालांकि, 36 फीसदी लोगों ने ‘नहीं’ में जवाब दिया है.
राजस्थान में सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने से बीजेपी में शुरू हुई बगावत से पार्टी को कितना नुकसान होगा?
बहुत ज्यादा नुकसान- 44%
कुछ हद तक नुकसान- 23%
कोई नुकसान नहीं- 30%
कह नहीं सकते- 3%
नतीजे यह भी बता रहे हैं कि राजस्थान में सांसदों को टिकट देने पर बीजेपी में शुरू हुई बगावत को लेकर 44 फीसदी लोगों ने कहा है कि ‘बहुत ज्यादा नुकसान’ होगा.
बीजेपी ने वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है, इससे BJP को फायदा होगा या नुकसान?
फायदा- 43%
नुकसान- 42%
कोई प्रभाव नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 3%
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है. इस पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम की चर्चा है. हालांकि, उनके नाम की भी घोषणा नहीं हुई है. इससे बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान, इस बारे में जनता ने राय दी है. सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने कहा है कि बीजेपी को फायदा होगा और 42 फीसदी ने कहा है कि नुकसान होगा.
राजस्थान में गहलोत-पायलट की लड़ाई से कांग्रेस को कितना नुकसान होगा?
बहुत ज्यादा नुकसान- 53%
थोड़ा बहुत नुकसान- 16%
कोई नुकसान नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 2%
कांग्रेस ने जातीय जनगणना, बिजली बिल में छूट, OBC आरक्षण जैसे चुनावी वादे किए हैं, चुनाव में इसका फायदा होगा?
मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़
बहुत फायदा होगा 53% 40% 42%
थोड़ा फायदा होगा 22% 26% 29%
फायदा नहीं होगा 19% 29% 22%
कह नहीं सकते 6% 5% 7%
विधानसभा चुनावों के मुद्देनजर कांग्रेस ने जातीय जनगणना, बिजली बिल में छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण जैसे चुनावी वादे किए हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश में सर्वे में शामिल 53 फीसदी, राजस्थान में 40 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 42 फीसदी लोगों ने कहा कि इन वादों का बहुत फायदा होगा.
क्या इजरायल-हमास युद्ध भी विधानसभा चुनावों में एक फैक्टर बनेगा… अगर हां तो किसको फायदा होगा?
मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़
हां, मुद्दा बनेगा, BJP को फायदा 32% 38% 32%
हां, मुद्दा बनेगा, कांग्रेस को फायदा 24% 17% 18%
नहीं, कोई मुद्दा नहीं बनेगा 33% 35% 38%
कह नहीं सकते 11% 10% 12%
सर्वे में मध्य प्रदेश के 32 फीसदी, राजस्थान के 38 फीसदी और छत्तीसगढ़ के 32 फीसदी लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनावों में इजरायल-हमास युद्ध भी एक मुद्दा बनेगा और बीजेपी को फायदा होगा. इसके अलावा, एमपी में 24 फीसदी, राजस्थान में 17 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 18 फीसदी लोगों ने कहा कि मुद्दा बनेगा और कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा. वहीं, मध्य प्रदेश में 33 फीसदी, राजस्थान में 35 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 38 फीसदी लोगों ने कहा कोई मुद्दा नहीं बनेगा.
चुनावी राज्यों में आम आदमी पार्टी की एंट्री से किसे नुकसान होगा?
मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़
बीजेपी 39% 24% 23%
कांग्रेस 34% 46% 42%
किसी को नहीं 19% 23% 24%
कह नहीं सकते 8% 7% 11%
आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सर्वे में लोगों की राय बता रही है AAP की एंट्री से किस राज्य में किस पार्टी को कितना नुकसान होगा. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को मध्य प्रदेश में 39 फीसदी, राजस्थान में 24 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 23 फीसदी नुकसान होगा.
BJP ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को मैदान में उतारा है, क्या वो पार्टी का सीएम चेहरा बन सकते हैं?
हां- 33%
नहीं- 53%
कह नहीं सकते- 14%
छत्तीसगढ़ में सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जनता से पूछा गया था कि क्या रमन सिंह बीजेपी का सीएम चेहरा बन सकते हैं? इस पर केवल 33 फीसदी लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया है. जबकि 53 फीसदी लोगों ने कहा है कि रमन सिंह सीएम चेहरा नहीं बन सकते हैं.
Disclaimer: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है और चुनावी घोषणाएं कर रही है. इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार (14 अक्टूबर) से रविवार (15 अक्टूबर) दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- ABP CVoter Survey: 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी देगी नए चेहरों को मौका? जानें सर्वे में क्या बोली जनता