spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaABP News C Voter Survey Whom Rajasthan People Will Choose Direct PM...

ABP News C Voter Survey Whom Rajasthan People Will Choose Direct PM Between Narendra Modi And Rahul Gandhi


ABP News C Voter Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इनमें राजस्थान (Rajasthan Meeting Elections) भी शामिल है जहां इस साल के आखिर तक चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लोकसभा का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. जिसके लिए मुख्य पार्टियां तैयारियों में भी जुट गई हैं.

ऐसे चुनावी माहौल के बीच राजस्थान की जनता की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में राजस्थान की जनता से सवाल किया गया कि अगर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?

ये रहे सर्वे के नतीजे

इस सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले. सर्वे में शामिल लोगों में से 70 प्रतिशत ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को पीएम चुनेंगे. जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया. सर्वे में 3 प्रतिशत लोगों ने दोनों में से किसी का भी नाम नहीं लिया. वहीं 2 प्रतिशत ने पता नहीं कहा. 

मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?

नरेंद्र मोदी-70%
राहुल गांधी-25%
दोनों नहीं- 3%
पता नहीं- 2%

नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  

ये भी पढ़ें- 

Kanjhawala Case: कंझावला हिट एंट रन केस में 4 आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस, दिल्ली की अदालत ने दिया आदेश

RELATED ARTICLES

Most Popular