spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaABP News C Voter Survey On Rajasthan Assembly Elections 2023 Ashok Gehlot...

ABP News C Voter Survey On Rajasthan Assembly Elections 2023 Ashok Gehlot Sachin Pilot PM Modi


ABP News C Voter Survey: विधानसभा चुनाव की आहट के साथ राजस्थान में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें राजस्थान भी शामिल है. जिसे देखते हुए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने भी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी ने गुरुवार (27 जुलाई) को ही राजस्थान (Rajasthan) में रैली कर चुनावी समां भी बांध दिया.

ऐसे सियासी माहौल में राजस्थान का चुनावी मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. आपको बताते हैं कि इस सर्वे में क्या सवाल किए गए और उनके नतीजे क्या रहे.  

राजस्थान में किसको कितनी सीटें?

सर्वे में सवालि किया गया कि राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान की कुल 200 सीटों में से बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 109-119 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस को 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 78-88 सीटें और अन्य को 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 1-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा क्या?

सर्वे में राज्य के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 28 प्रतिशत ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. इसके अलावा 27 प्रतिशत ने बेरोजगारी, 10 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार, 5 प्रतिशत ने बुनियादी सुविधाएं और 30 प्रतिशत ने अन्य को बड़ा मुद्दा बताया. 

सीएम के कामकाज पर क्या बोली जनता?

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. लोगों से पूछा गया कि वे सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. इसपर 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 35 प्रतिशत ने कहा कि कम संतुष्ट हैं. वहीं 21 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 3 प्रतिशत ने पता नहीं कहा. 

राजस्थान में सीएम की पहली पसंद कौन?

राज्य में सीएम पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. सर्वे में शामिल लोगों में से 35 प्रतिशत ने अशोक गहलोत को सीएम पद की पहली पसंद बताया. जबकि 25 प्रतिशत ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम लिया. वहीं 19 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट, 9 प्रतिशत ने बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत, 5 प्रतिशत ने बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ और 7 प्रतिशत ने अन्य का नाम लिया. 

पीएम मोदी के कामकाज से कितना खुश?

इस सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया कि पीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. इसपर 55 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे बहुत संतुष्ट हैं, 27 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. इसके अलावा 17 प्रतिशत ने असंतुष्ट और एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा. 

पीएम पद की पहली पसंद कौन?

पीएम की पसंद को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल 63 प्रतिशत लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुना. जबकि 20 प्रतिशत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम पद की अपनी पहली पसंद बताया. वहीं 6 प्रतिशत लोगों ने यूपी के सीएम योगी और 2 प्रतिशत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. वहीं 9 प्रतिशत ने अन्य को चुना. 

बीजेपी में सबसे लोकप्रिय चेहरा किसका?

सर्वे में राज्य में बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरे को लेकर भी जनता की राय जानने की कोशिश की गई. इस सवाल के जवाब में 36 प्रतिशत लोगों ने वसुंधरा राजे का नाम लिया. 9 प्रतिशत ने गजेंद्र सिंह शेखावत, 8 प्रतिशत ने राजेंद्र राठौड़, 7 प्रतिशत ने अर्जुन मेघवाल को चुना. जबकि 33 प्रतिशत ने कहा इनमें से कोई नहीं और 7 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया. 

कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए?

सर्वे में एक और सवाल किया गया कि कांग्रेस को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. इस सवाल के जवाब में 41 प्रतिशत लोगों ने अशोक गहलोत को चुना. वहीं 30 प्रतिशत लोगों ने सचिन पायलट का नाम लिया. जबकि 23 प्रतिशत लोगों ने कहा इन दोनों में कोई भी नहीं और 6 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.

नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  

ये भी पढ़ें- 

Kanjhawala Case: कंझावला हिट एंट रन केस में 4 आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस, दिल्ली की अदालत ने दिया आदेश

RELATED ARTICLES

Most Popular