spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaABP News C Voter Survey Live Updates PM Modi Ashok Gehlot Sachin...

ABP News C Voter Survey Live Updates PM Modi Ashok Gehlot Sachin Pilot BJP Congress Rajendra Singh Gudha News


Rajasthan ABP News CVoter Survey Live: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल के अंत में पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें राजस्थान एक बड़ा राज्य है और सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम है. 

राजस्थान में 1998 के ग्यारवीं विधानसभा के चुनाव से लेकर अब तक हुए चुनाव (2028 में पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव) में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज जनता ने देखा है. इस बार राज बदलेगा या रिवाज, इसी पर सबकी नजर है. 

कांग्रेस का जोर रिवाज बदले पर ही है क्योंकि वर्तमान वह सत्ता में है और बीजेपी हर हाल में वापसी करना चाहती है. माना जा रहा है कि गुरुवार (27 जुलाई) को सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी की रैली से बीजेपी ने राजस्थान के रण का संखनाद कर दिया है.

पीएम मोदी ने यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर एक जनसभा को संबोधित कर विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी की रैली ऐसे वक्त में हुई है जब राजस्थान में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरम है.

21 जुलाई को कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमें मणिपुर के बजाय अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए, हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए हैं.’ इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों को लेकर ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है, जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार और विपक्ष पर पीएम मोदी का वार- ‘लाल डायरी के राज खुलेंगे तो बड़े से बड़े निपटेंगे’

RELATED ARTICLES

Most Popular