spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaABP News C Voter Survey Is It Masterstroke By BJP To Give...

ABP News C Voter Survey Is It Masterstroke By BJP To Give Tickets To MPs In Assembly Election


ABP C Voter Survey: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई. इसके साथ ही सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इस बीच रविवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए सांसदों और मंत्रियों को मैदान में रणनीति अपनाई है. इसके लिए उसने कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया है. इसको लेकर ABP न्यूज के लिए  C VOTER ने सर्वे किया है. इस सर्वे में जनता से पूछा गया है कि क्या मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों में BJP का सांसदों को टिकट देना मास्टरस्ट्रोक है? 

जनता ने दिया जवाब
मध्य प्रदेश के 42 फीसदी लोगों ने बीजेपी की इस रणनीति को मास्टरस्ट्रोक बताया. वहीं, 48 प्रतिशत जनता इसे मास्टरस्ट्रोक नहीं मानती, जबकि 10 पर्सेंट लोग इस पर कोई जवाब नहीं दे सके. वहीं, राजस्थान में 50 फीसदी लोगों ने इसे मास्टरस्ट्रोक बताया, जबकि 39 पर्सेंट लोग इस बात से सहमत नहीं हैं. 11 प्रतिशत लोग इस पर कुछ नहीं कह सके.

छत्तीसगढ़ की 46 फीसदी जनता ने सांसदों को विधानसभा उतारने के बीजेपी के फैसले को मास्टरस्ट्रोक बताया. वहीं, 40 फीसदी लोग इससे इत्तेफाक नहीं रखते, जबकि 14 प्रतिशत जनता इस पर अपनी राय नहीं दे सकी.

इन सांसदों को मिला विधानसभा का टिकट
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में गणेश सिंह, रीती पाठक, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. वहीं, पार्टी नें राजस्थान में सांसद दिया कुमारी, बाबा बालकनाथ, हंसराज मीणा,किरोड़ीलाल मीणा, भगीरथ चौधरी और नरेंद्र कुमार चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है, जबकि रेणुका सिंह, गोमती साय, अरुण साव और विजय बघेल इस बार विधानसभा इलेक्शन लड़ेंगे.

नोट- इस सर्वे में 2 हजार 649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार (14 अक्टूबर) से रविवार (15 अक्टूबर) दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के लिए BJP बन रही चुनौती, लेकिन उससे भी ज्यादा इस मामले ने बढ़ाई परेशानी

RELATED ARTICLES

Most Popular