NBDA President Avinash Pandey: एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे को न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक, इसके मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एमवी श्रेयम्स कुमार को फिर से उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वहीं, वर्ष 2023-24 के लिए न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद शुक्ला एनबीडीए की मानद कोषाध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी.
बता दें कि अविनाश पांडेय को 16 सितंबर 2022 को पहली बार एनबीडीए का अध्यक्ष चुना गया था. इससे पहले उन्होंने इस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.