ABP Cvoter Opinion Poll 2023: केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में सियासी बिगुल बज गया है. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला होगा. इस बीच सी-वोटर ने ABP न्यूज के लिए एक ओपिनियन पोल किया है. पोल के मुताबिक इस साल तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 60 सीटों पर जीत के साथ पूरा होगा.
इस ओपिनियन पोल में करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है और इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
किसे मिल सकते हैं कितने वोट?
चुनाव में कांग्रेस को कुल 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, बीआरएस 38 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है. इसके अलावा बीजेपी को 16 प्रतिशत और अन्य को 7 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं.
किसको मिल सकती हैं सबसे ज्यादा सीटें?
अगर बात करें सीटों की तो राज्य में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनकर उभर सकती है. ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस को तेलंगाना में 48 से 60 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, बीआरएस के खाते में 43 से 55 सीटें आने की संभावना जताई गई है. तेलंगाना में पुरजोर कोशिश में जुटी बीजेपी को 5 से 11 और अन्य को 5 से 11 सीटें मिल सकती हैं.
2018 में क्या थे तेलंगाना के चुनावी नतीजे?
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (तत्कालीन तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी को कुल 47.4 प्रतिशत वोट मिले थे और के चंद्रशेखर राव (केसीआर) मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, कांग्रेस 19 सीटें जीत कर दूसरे नंबर पर रही थी. उसने कुल 28.7 फीसदी वोट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें- Meeting Election 2023: राजस्थान-तेलंगाना चुनाव के लिए ओवैसी ने भरी हुंकार, कहा- जहां से लड़ेंगे हमारे प्रत्याशी, वहां से मिलेगी जीत