AAP PC In Delhi: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. दिल्ली सरकार की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध में सिंह की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं पर चुन-चुन कर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी हो रही है, ताकि डराया जा सके.
आतिशी ने कहा, “जब से विपक्ष की सारी पार्टियां एकत्रित होनी शुरू हुईं, जब से इंडिया अलायंस बनना शुरू हुआ तो हम देख सकते हैं कि एक पैटर्न है. एक तरफ अलायंस बन रहे हैं, गठबंधन बन रहा है, इंडिया की सारी पार्टियां एक साथ आ रही हैं और दूसरी तरफ इन्हीं सारी पार्टियों के नेताओं पर एक के बाद एक सीबीआई की रेड हो रही है. ईडी की रेड हो रही है, इनकम टैक्स की रेड हो रही है.”
‘प्रधानमंत्री समझ गए हैं कि गठबंधन से हारेंगे’
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “यह (रेड) क्यों हो रही है? क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझ में आ गया है कि वह आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 इंडिया अलायंस से हार रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि इंडिया अलायंस और आम आदमी पार्टी आपकी सीबीआई और ईडी की धमकियों से डरने वाली नहीं है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने चुनौती देते हुए कहा, “आप चाहे कितने रेड कर लीजिए, कितने नेताओं को अरेस्ट कर लीजिए, आने वाला लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप हरने वाले हैं. इंडिया अलायंस आपके विरोध में देश के हर हिस्से में चुनाव लड़ेगी और हर हिस्से में आपको हराएगी.”
संजय सिंह हुए गिरफ्तार
दिल्ली में शराब नीति में बदलाव कर ठेके अलॉट करने में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के मामले में दो दिन पहले ही ईडी ने संजय सिंह को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साथ रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जो जेल में हैं.
ये भी पढ़ें :ED की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर भड़कीं डिंपल यादव, सपा सांसद बोलीं- ‘जनता में त्राहि-त्राहि है…’