I.N.D.I.A Seat Sharing: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सामने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सबसे बड़ा सवाल सीट शेयरिंग को लेकर है. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की शुक्रवार (12 जनवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ करीब दो घंटे तक मीटिंग हुई. दोनों ही पार्टियों ने मीटिंग के बाद कहा कि सकारात्मक बातचीत रही.
क्या चर्चा हुई?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मीटिंग के बाद कहा, ”अच्छी बात हुई है. अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं. हम कामयाबी की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हम जल्द ही फैसला लेकर अपने नेताओं को बताएंगे.”
पंजाब में आप के साथ सीट शेयरिंग को लेकर खुर्शीद ने कहा कि जो भी करेंगे साथ मिलकर करेंगे. कार्यकर्ताओं और जनता की मंशा होती है. ऐसे में इन सब को ध्यान में रखकर नेताओं से बात कर निर्णय लेते हैं. वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि गठबंधन की बात अच्छे से चल रही है.
हालांकि दोनों ही पार्टियों में किसी ने भी सीट शेयरिंग फॉर्मूला को लेकर कुछ नहीं कहा. इस बीच सूत्रों ने बताया कि आप किस राज्य में कितनी सीटें चाहती है.
VIDEO | “The dialogue on alliance is happening very nicely, however ball-by-ball commentary can’t be achieved on alliance talks,” says AAP chief @raghav_chadha after attending the Congress Alliance Committee assembly at Mukul Wasnik’s residence in Delhi. pic.twitter.com/s1qLa400kX
— Press Belief of India (@PTI_News) January 12, 2024
AAP कितनी सीटें मांग रही है?
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि आप पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 लोकसभा सीट यानी कुल 14 सीटों में 8 से 9 सीटों पर लड़ना चाहती है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में आप चार सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है.
वहीं गुजरात की 26 सीटों में से आप एक सीट चाहती है. साथ ही गोवा की 2 सीटों में आप 1 सीट पर लड़ना चाहती है. इसके अलावा आप हरियाणा की 10 सीटों में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और नयी दिल्ली संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.
सीएम केजरीवाल का गोवा दौरा
सीटों पर चर्चा के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार (18 जनवरी) को गोवा जाएंगे. केजरीवाल यहां शनिवार (20 जनवरी) तक रहेंगे. उनका ये दौरा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा. सीएम केजरीवाल का ये दौरा पहले ही होने वाला था लेकिन गणतंत्र दिवस की तैयारियों की वजह से स्थगित करना पड़ा.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (11 जनवरी) को दावा किया कि आप राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट जीतेगी. आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भी कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब, हरियाणा, गुजरात, गोवा और दिल्ली सहित पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.
पहले भी हुई बैठक
कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति और आप सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग हाल ही में हुई थी. मीटिंग में आप नेता संदीप पाठक, आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता शामिल हुए. इसके बाद दोनों पार्टियों ने एकजुटता की बात दोहराई थी.
गठबंधन ‘इंडिया’ की मीटिंग में किन मुद्दों पर होगी चर्चा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता 13 जनवरी को ऑनलाइन बैठक करेंगे. इसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कल होगी ‘इंडिया’ गठबंधन की अहम बैठक, नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजक, खरगे बनेंगे अध्यक्ष?

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.