spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAAP Accused BJP And ED And Says They Are Trying To Kill...

AAP Accused BJP And ED And Says They Are Trying To Kill Sanjay Singh Dilip Pandey


AAP PC On Sanjay Singh: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ED पर उनको जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आप विधायक दिलीप पांडेय ने बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, “कल (10 अक्टूबर) कोर्ट में संजय सिंह की पेशी के बाद जो सच उजागर हुआ, उससे मोदी और बीजेपी की राजनीति का पर्दाफ़ाश हो गया है. ये साफ़ हो गया कि ईडी बीजेपी के इशारे पर संजय सिंह को मरवाने की कोशिश कर रही है. ये जवाब उनको देना चाहिये कि क्या ऐसा कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है कि संजय सिंह की हत्या की जा सकती है.”

‘अज्ञात जगहों पर ले जाने की कोशिश हुई’

आप नेता ने आगे कहा, “दो बार ईडी की कस्टडी में ऐसा हुआ कि संजय सिंह को अज्ञात जगहों पर ले जाने की कोशिश की गई. जब संजय सिंह ने पूछा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है और इसकी जानकारी कोर्ट को दी गई है या नहीं तो उनको जवाब दिया गया कि ऊपर से ये कहा गया है.”

दिलीप पांडेय का बीजेपी से सवाल

दिलीप पांडेय ने सवाल करते हुए कहा, “ईडी के ऊपर कौन व्यक्ति बैठा है, जो ऐसे आदेश दे रहा है. इसका जवाब बीजेपी और ईडी को देना होगा. जब बीजेपी आप सांसदों और विधायकों को ख़रीद नहीं पाई, जेल भेजने के बाद भी उनके हौसलों को पस्त नहीं कर पाई तो अब मरवाने की कोशिश की जा रही है.” इससे पहले आप सांसद संजय सिंह को बीते दिन मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था. 

ये भी पढ़ें: Sanjay Singh Remand: AAP सांसद संजय सिंह की ईडी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई, कोर्ट में किसने क्या दावा किया?

RELATED ARTICLES

Most Popular