<p fashion="text-align: justify;">कैश फोर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं. पूछताछ के बाद तममाती हुईं बाहर निकलीं और आरोप लगाया कि कमेटी ने उनसे अनैतिक सवाल पूछे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में कारोबारी दर्श हीरानंनदानी का भी नाम सामने आया है, जिनके साथ अपनी लोकसभा की आईडी का लॉगइन-पासवर्ड शेयर करने और महंगे गिफ्ट एवं पैसे लेने का आरोप महुआ पर लगा है.</p>
<p fashion="text-align: justify;">मामले में जब से दर्शन हीरानंदानी ने सभी आरोपों को कबूल किया है, तब से महुआ मोइत्रा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. दर्शन का कहना है कि उनके साथ महुआ ने अपना लॉगइन पासवर्ड शेयर किया और संसद में पूछे गए सवाल उन्होंने ही लोकसभा की आईडी पर अपलोड किए थे. अब इस मामले में आगे क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. आइए जानते हैं कि महुअ मोइत्रा कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं-</p>
<p fashion="text-align: justify;"><robust>महुआ मोइत्रा के पास 2.64 करोड़ की कुल संपत्ति</robust><br />महुआ मोइत्रा के पास 70 लाख की डायमंड रिंग, करोड़ों रुपयों का बैंक बैलेंस और लंदन के बैंक में भी अच्छी खासी रकम जमा है. महुआ मोइत्रा ने 2019 के <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/subject/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से नामांकन दर्ज करते समय चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते वक्त ये डिटेल्स दी थीं. उनके हलफनामे के मुताबिक, 2019 में उनके पास 2.64 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है, जिसमें लंदन के बैंक का बैलेंस भी शामिल हैं. इससे पहले जब 2016 में उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव में नादिया जिले की करीमपुर सीट से चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.</p>