spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia(*25*) Games 2023 Indian Women Kabaddi Team 25 Gold 100 Medals PM...

(*25*) Games 2023 Indian Women Kabaddi Team 25 Gold 100 Medals PM Modi Congratulates Players


 (*25*) Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में शनिवार (7 अक्टूबर) को इतिहास रच दिया है. भारत ने चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स में अब तक सौ मेडल हासिल कर लिए हैं. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए महिला कबड्डी टीम और देश वासियों को बधाई दी है. मालूम हो कि भारत ने इस बार एशियन गेम्स में 100 मेडल पार करने का लक्ष्य रखा था. जिसे सफलतापूर्वक हासिल किया. 

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर क्या लिखा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एशियाई खेलों में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की बड़ी उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. इस मौके पर मैं अपने एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयास की वजह से ही भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने कुल 25 गोल्ड मेडल जीते हैं. उसके लिए खिलाड़ियों ने शनिवार सुबह तीरंदाजी में दो गोल्ड मेडल जीते. वहीं भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह तीसरा खिताब है. पिछली बार जकार्ता में उसने रजत पदक जीता था. फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै ने बेहद कड़ी चुनौती दी, लेकिन भारत एक अंक से बाजी मार गया. भारत फिलहाल मेडल टैली में चौथे नंबर पर है. इस लिस्ट में चीन पहले नंबर पर है. चीन ने 356 मेडल जीते हैं

यह भी पढ़ें:-

(*25*) Games 2023: भारत ने 100 मेडल जीतकर रचा इतिहास, 25 गोल्ड समेत जानें कितने मिले सिल्वर और ब्रॉन्ज

 

 



RELATED ARTICLES

Most Popular