
वोट वाइब के सर्वे में पूछा गया कि केरल में लोग किस पार्टी पर सबसे ज्यादा यकीन करते हैं? इस सवाल के जवाब में यूडीएफ को 38.9% लोगों का समर्थन मिला. एलडीएफ, जो मौजूदा सीएम पिनराई विजयन के नेतृत्व में है, उन्हें 27.8% लोगों ने पसंद किया. एनडीए को 23.1% और अन्य को 4.2% समर्थन मिला.

तमिलनाडु में डीएमके को 37% लोग सही विकल्प मानते हैं, जबकि AIADMK को 33% और टीवीके को 12% समर्थन मिला. सीएम स्टालिन के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का आंकड़ा 41% है, वहीं 31% लोग सरकार के पक्ष में हैं. कुल मिलाकर डीएमके बढ़त में है, लेकिन जनता में नाराजगी भी देखी जा रही है.

असम में बीजेपी को 50% और कांग्रेस को 39% समर्थन मिला है. सीएम फेस की रेस में हेमंत बिस्वा शर्मा को 46% और गौरव गोगोई को 45% लोग पसंद कर रहे हैं. यह फर्क बहुत मामूली है.

इंक इनसाइट्स और सी वोटर के अनुसार, बिहार में एनडीए को 48.9% और महागठबंधन को 35.8% समर्थन मिला. सीएम फेस में तेजस्वी यादव को 38% और नीतीश कुमार को 36% लोग पसंद कर रहे हैं. चिराग पासवान और सम्राट चौधरी क्रमशः 5% और 2% लोगों की पसंद हैं.

पश्चिम बंगाल में वोट वाइब के अनुसार, ममता बनर्जी को 41.7% लोग सीएम फेस के तौर पर पसंद करते हैं. शुभेंदु अधिकारी को 20.4%, सुकांत मजूमदार को 9.7% और अभिषेक बनर्जी को 5.3% समर्थन मिला.
Published at : 18 Jul 2025 12:42 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.