<p>ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील आते हैं तो मतलब नहीं कि उनकी गिरफ्तारी हो. इंटरनेशनल क्रीमिनल कोर्ट ने वॉर क्राइम का जिम्मेदार ठहराते हुए पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था, जिसके बाद से पुतिन वैश्विक स्तर पर कार्यक्रमों में शामिल होने से बच रहे हैं. 9 से 10 सितंबर को भारत में हो रहे दो दिवसीय जी20 सम्मेलन में भी वह नहीं पहुंचे और उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली आए हैं.</p>
<p>शनिवार (9 सितंबर) को फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में लूला ने कहा कि अगले साल ब्राजील में होने जा रहे जी20 सम्मेलन के लिए पुतिन को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जी20 से पहले रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अगले साल ब्राजील के रियो डे जेनिएरो में जी20 सम्मेलन होगा.</p>
<p>राष्ट्रपति लूला ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि पुतिन आराम से ब्राजील आ सकते हैं. ब्राजील का राष्ट्रपत होने के नाते मैं इतना ही कह सकता हूं कि अगर वह देश में आते हैं तो उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी.’ ब्राजील रोम स्टेटरी का हस्ताक्षकर्ता है, जिसके कारण आईसीसी की स्थापना हुई. </p>