spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia(*16*) Mandir Inauguration Champat Rai Announced Pran Pratishta Pooja Started Form 16...

(*16*) Mandir Inauguration Champat Rai Announced Pran Pratishta Pooja Started Form 16 January


(*16*) Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार (15 जनवरी) को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि कल (मंगलवार, 16 जनवरी) से प्रांरभ हो जाएगी.

चंपत राय ने आगे कहा कि यह पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी. उन्होंने कहा, ”रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर 1 बजे तक पूरी हो जाएगी. इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है.”

चंपत राय ने क्या कहा?
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत अपने मनोभाव प्रकट करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि राम भगवान की प्रतिमा 150 से 200 किलोग्राम की है. 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular