(*15*) Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद इस राज्य में शुरू हुई बीजेपी की मुसीबत खत्म होती नहीं दिख रही है. पार्टी को यहां लगातार झटके लग रहे हैं. अब बीजेपी और जनता दल (एस) के 15 से अधिक प्रमुख नेता और पूर्व पार्षद शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस का हाथ थामने वाले नेताओं में पूर्व पार्षद एल. श्रीनिवास, अंजनप्पा, एच. सुरेश, वेंकट स्वामी नायडू, नारायण, रामू, बालन्ना, कबड्डी बाबू और एम. नागराज जैसे नाम हैं. बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय के भारत जोड़ो ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में डीके शिवकुमार ने सभी को कांग्रेस का झंडा दिया और पार्टी में उनका स्वागत किया. चुनाव के बाद यह कांग्रेस की तीसरी बड़ी कामयाबी है. दरअसल, इससे पहले बेंगलुरु में यशवंतपुर और आरआर नगर निर्वाचन क्षेत्रों से भी भाजपा और जद-एस के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी अपने नेताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है, यही वजह है कि वहां से कई नेता यहां आ चुके हैं. पद्मनाभनगर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा और जद-एस नेता, जिन्होंने बेंगलुरु नगर निगम में सत्ता हासिल करने के पीछे एक बड़ी ताकत के रूप में काम किया, पार्टी के गलत व्यवहार की वजह से ही कांग्रेस में आए हैं.”
‘लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस’
डीके शिवकुमार ने कहा कि “कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. मैं विधानसभा चुनाव में अपनी संख्या को लेकर बहुत आश्वस्त था, अब मैं कह रहा हूं कि हम लोकसभा और बीबीएमपी चुनाव में कई और सीटें जीतेंगे.” उन्होंने जनता दल-सेक्युलर के साथ संभावित गठबंधन को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी समझौते की राजनीति का सहारा ले रही है.”
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के रास्ते भारत में पहुंचाया नकली नोट, महिला को 6 साल की सजा, 20000 रुपये जुर्माना भी लगा