West Bengal Day: पश्चिम बंगाल विधानसभा में बंगाल दिवस (Bengal Day) को लेकर गुरुवार (7 सितंबर) को प्रस्ताव पारित हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर साल 15 अप्रैल को पोइला वैशाख (बंगाली नववर्ष) के दिन बंगाल दिवस मनाया जाएगा.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि मैं रविंद्रनाथ टैगोर के ‘बांग्लार माटी, बांग्लार जल’ गीत को बंगाल का राज्य गीत बनाने के प्रस्ताव का भी समर्थन करती हूं. उन्होंने विधानसभा के प्रस्तावों की मंजूरी में राज भवन की ओर से देरी पर कहा, ”हम देखेंगे कि राज्यपाल के पास ज्यादा शक्तियां हैं या लोगों के पास.”