14 August Big Events: भारत और चीन के कोर कमांडर आज 14 अगस्त (सोमवार) को 19वें दौर की वार्ता करेंगे. उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता में भारत टकराव वाले स्थानों से सैनिकों को शीघ्र पीछे हटाने पर जोर देगा. वहीं, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी.
बीजेपी आज देशभर में विभाजन स्मृति विभीषिका दिवस मनाएगी. दिल्ली में कार्यक्रम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. हरियाणा के नूंह में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं आज दिन भर में होने वाले प्रमुख घटनाक्रमों के बारे में.
- सीमा पर जारी तनाव को लेकर भारत और चीन के बीच आज 19वें दौर की कोर कमांडर वार्ता होगी. शीर्ष स्तर पर होने वाली सैन्य वार्ता में भारत पूर्वी लद्दाख में टकराव वाली शेष जगहों से सैनिकों को जल्द पीछे हटाने पर जोर देने वाला है. सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के सैन्य कमांडर चुशुल-मोल्डो सेक्टर में भारतीय पक्ष की तरफ सुबर 10 बजे मिलने वाले हैं.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी. यह संबोधन आकाशवाणी के पूरे राष्ट्रीय नेटवर्क पर शाम 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा और दूरदर्शन के सभी चैनल पर हिंदी में और उसके बाद अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा. दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात साढ़े नौ बजे संबोधन के क्षेत्रीय भाषा संस्करण को प्रसारित करेगा.
- बीजेपी आज देशभर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी ने आज शाम 4.45 बजे एनडीएमसी कंवेन्शन सेन्टर में कार्यक्रम आयोजित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. इस मौके पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई जाएगी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता जंतर मंतर से सेंट्रल पार्क सीपी तक मौन मार्च भी निकालेंगे.
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है. 15 अगस्त को सभी टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 5 बजे शुरू की जाएंगी. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनों को चलाया जाएगा. सुबह 6 बजे के बाद सभी मेट्रो ट्रेनों को सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से चलाया जाएगा.
- हरियाणा के नूंह जिले में आज और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. इसके साथ ही दो सप्ताह बाद जिले में इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. जनपद में 31 जुलाई को विश्व युद्ध परिषद की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी, जो गुरुग्राम तक फैल गई थी. हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई थी.
- बिहार के जाति आधारित सर्वेक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार दोपहर सुनवाई होगी. पटना हाई कोर्ट ने इस सर्वे को सही करार दिया है. पिछले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर अंतरिम रोक का आदेश देने से मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल सभी याचिकाओं को एक साथ सुनेगा. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि पूरी प्रक्रिया बिना उचित कानूनी आधार के हो रही है. लोगों को जाति बताने के लिए बाध्य करना उनकी निजता का भी हनन है.
- होगी. पिछली सुनवाई में राघव चड्ढा के वकील ने मामले की सुनवाई टालने की मांग की. राघव चड्ढा की तरफ से मामले में आर्डर 7 रूल 11 पर अपना जवाब दाखिल किया गया. वहीं, राज्यसभा सचिवालय की तरफ से सुनवाई टालने का विरोध किया गया. इसके साथ ही चड्ढा की तरफ से ऑर्डर 7 रूल 11 पर देरी से जवाब पर भी ऐतराज जताया.
- ईडी ने जमीन घोटाले को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक सोरेन आज एजेंसी सामने पेश नहीं होंगे और आगे के लिए समय मांगेंगे. ED ने जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिये सीएम हेमंत को समन जारी किया था और 14 अगस्त को सुबह 10.30 रांची में ईडी कार्यालय आने को कहा गया था. सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ईडी ने इस मामले में गिरफ्तार किया है.
- पंजाब के सीएम भगवंत मान आज संगरूर में 76 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की शुरुआत करेंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में राज्य में 583 ‘आम आदमी क्लीनिक’ संचालित किये जा रहे हैं. इनमें से 403 गांवों में और 180 शहरों में हैं. अबतक इन क्लीनिक में 44 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है और 20 लाख से अधिक चिकित्सा जांच की गई हैं. आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले साल इन क्लीनिक की शुरुआत की थी.
- देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. यही वह दिन था, जब देश का विभाजन हुआ. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया. न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किए गए, बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग करके पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना. ये बंटवारा एक देश का नहीं बल्कि दिलों का, परिवारों, रिश्तों और भावनाओं का बंटवारा था.
(*14*)
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ीं तो जरूर जीतेंगी प्रियंका गांधी, BJP के लिए होने वाली है मुश्किल: संजय राउत

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.