spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia(*11*) Veerappa ,Moily Ram Temple Garbhagriha Impure PM Modi Fasting 11 day...

(*11*) Veerappa ,Moily Ram Temple Garbhagriha Impure PM Modi Fasting 11 day Anushthan


(*11*) On PM Modi Anusthan: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली मंगलवार (23 जनवरी) को सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कि मुझे पीएम मोदी के उपवास रखे जाने पर शक है. 

वीरप्पा मोइली ने कहा, ”मुझे संदेह है कि क्या उन्होंने (पीएम मोदी) ने उपवास किया भी है या नहीं. ऐसे में यदि उन्होंने उपवास किए बिना गर्भगृह में प्रवेश किया है तो वह स्थान अपवित्र हो जाता है.  इस कारण स्थान से शक्ति उत्पन्न नहीं हो पाती.” दरअसल, पीएम मोदी ने 11 दिनों तक कठिन अनुष्ठान किया था.

सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’से संबंधित अनुष्ठान किए.

अनुष्ठान में पीएम मोदी ने क्या किया?
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक कठिन अनुष्ठान किए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि वो इस दौरान नारियल का पानी और फल खाकर ही रहे. इसके अलावा पीएम मोदी फर्श पर सोए और गाय की पूजा की. 

ये भी पढ़ें- ‘कोई लहर नहीं’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राहुल गांधी का पहला बयान, abp न्यूज़ के सवाल पर और क्या बोले?

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular