spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainment100 रुपए के लिए कभी पेट्रोल पंप पर काम करती थी हसीना...

100 रुपए के लिए कभी पेट्रोल पंप पर काम करती थी हसीना Mugdha Godse used to work at petrol pump for 100 rupees, Now she is Bollywood Actress!



Features oi-Salman Khan |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 11:15 [IST]

कुछ
लोगों
की
कहानियां
ऐसी
होती
हैं
जो
कि
हैरान
करने
वाली
होती
हैं।
लोगों
को
इन
कहानियों
से
काफी
कुछ
सीखने
को
मिलता
है
और
ऐसा
कहा
जाता
है
कि
अगर
ये
हो
सकता
है
तो
कुछ
भी
हो
सकता
है।
ऐसी
ही
एक
कहानी
अभिनेत्री
मुग्धा
गोडसे
की
है
जो
कि
बॉलीवुड
में
किसी
पहचान
की
मोहताज
नहीं
हैं।
हालांकि
उन्होने
कभी
पेट्रोल
पंप
पर
भी
काम
किया
है।
जी
हां,
आज
मुग्धा
का
जन्मदिन
है
और
इस
मौके
पर
उनकी
चौकाने
वाली
कहानी
सामने
आई
है।
मुग्धा
गोडसे
का
जन्म
26
जुलाई,
1986
को
हुआ
था। भयंकर
बारिश
के
बीच
बाल
बाल
बची
खुशी
कपूर
की
आंख,
जरा
सी
चूक
होती
तो..
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
मुग्धा
कभी
पेट्रोल
पंप
पर
काम
किया
करती
थीं
जहां
उन्हें
दिन
के
केवल
100
रुपये
मिलते
थे।
जी
हां,
ये
सच
है
और
इसके
बाद
वो
शानदार
अदाकारा
बनीं
और
कई
फिल्मों
में
अपना
काम
दिखा
चुकी
हैं।
मुग्धा
गोडसे
बोल्ड
होने
से
भी
बिल्कुल
नहीं
घबराईं
और
अक्सर
फिल्मों
में
सीन्स
दिए
हैं।
उन्होने
अपने
करियर
में
कई
अच्छी
फिल्में
की
हैं
और
फैशन
उनमें
से
एक
है।
साल
2004
में
बेस्ट
मॉडल
और
मिड
इंडिया
में
बेस्ट
नेशनल
कॉस्ट्यूम
का
खिताब
जीतने
वाली
मुग्धा
को
अचानक
से
नई
पहचान
मिल
गई
थी।
उनकी
पर्सनल
लाइफ
की
बात
करें
तो
वो
अभिनेता
राहुल
देव
के
साथ
रिश्ते
में
हैं।
राहुल
और
मुग्‍धा
की
उम्र
में
18
साल
का
फर्क
है।
ऐसे
में
हर
किसी
में
मन
में
यह
सवाल
लाजिम
है
कि
क्‍या
उम्र
का
यह
अंतर
उनके
र‍िश्‍ते
में
कोई
परेशानी
नहीं
बनती?
राहुल
ने
अपने
हालिया
इंटरव्‍यू
में
इस
पर
खुलकर
बात
की
है।
‘चैंपियन’,
‘अशोका’
और
‘फुटपाथ’
जैसी
फिल्‍मों
में
काम
कर
चुके
राहुल
देव
ने
बातचीत
में
कहा
कि
उम्र
का
यह
अंतर
असल
में
उनकी
लव
लाइफ
को
मजेदार
बनाता
है।
हालांकि
इस
वक्त
वो
फिल्मों
से
पूरी
तरह
दूर
हैं
और
देखने
वाली
बात
होगी
कि
वो
वापसी
करती
हैं
या
नहीं…
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Mugdha Godse used to work at petrol pump for 100 rupees, Now she is Bollywood Actress! Read the details which is viral now.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 11:15 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular