<p model="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर आए दिन कई पोस्ट और वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें अलग-अलग तरह की जानकारी या कंटेंट होता है. ऐसा ही एक लिंक्डिन पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. जिसमें एक लड़की को सिर्फ इसलिए नौकरी नहीं दी गई, क्योंकि उसका रंग कुछ ज्यादा ही गोरा था. लड़की ने खुद इस कंपनी की तरफ से आए ई-मेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद ये वायरल हो गया. </p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>कंपनी ने मेल पर दिया जवाब</sturdy><br />वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि लड़की बता रही है कि उसने कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था और फाइनल राउंड तक भी पहुंच गई थी, लेकिन आखिरी राउंड के बाद उसे एक ई-मेल के जरिए बताया गया कि उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया. कंपनी ने इसका कारण भी लड़की को बताया. जिसमें कहा गया कि इंटरव्यू प्रोसेस के दौरान आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, लेकिन हम आपके साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं, मौजूदा टीम के मुकाबले आपका स्किन टोन थोड़ा ज्यादा गोरा है. </p>
<p model="text-align: justify;">इस दौरान उसे ये भी बताया गया कि आपकी योग्यता और स्किल मौजूदा प्रोफाइल के लिए एकदम फिट थी. कंपनी ने इसके पीछे कारण देते हुए बताया कि हम सभी को समान नजरिए से देखना चाहते हैं. इसीलिए हम आपको ऑफर नहीं दे सकते हैं. </p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>तीन राउंड क्लियर करने के बाद रिजेक्शन</sturdy><br />इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए प्रतीक्षा नाम की युवती ने कंपनी का नाम छिपा लिया, लेकिन उन्होंने लिखा कि इस तरह के शब्दों से वो काफी हैरान हैं. प्रतीक्षा ने बताया कि उसने इंटरव्यू के तीन राउंड क्लियर कर लिए थे. इस पोस्ट पर कई लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और कंपनी की आलोचना हो रही है, वहीं कुछ लोग इस दावे को ही खारिज कर रहे हैं. एबीपी लाइव भी इस वायरल दावे की पुष्टि नहीं करता है. </p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>ये भी पढ़ें – <a title="Morari Bapu Interview: मोरारी बापू ने बताया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, जानें 100 में दिए कितने नंबर, ‘राजधर्म’ पर कही ये बात" href="https://www.abplive.com/information/india/morari-bapu-interview-in-special-ram-katha-train-modi-government-report-card-rajdharma-sanatan-2461343" goal="_self">Morari Bapu Interview: मोरारी बापू ने बताया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, जानें 100 में दिए कितने नंबर, ‘राजधर्म’ पर कही ये बात</a></sturdy></p>