No Confidence Movement: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में मंगलवार (8 अगस्त) को चर्चा शुरू हो चुकी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. इसी दौरान केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने टोका तो सदन के अंदर ही दोनों नेताओं के बीच बहस शुरु हो गई.
इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करने वाले थे और इसको लेकर स्पीकर को लेटर दिया गया था तो आखिर क्यों राहुल गांधी नहीं बोल रहे हैं. गौरव गोगोई ने प्रह्लाद जोशी को जवाब देते हुए कहा कि क्या हम भी यह बताएं कि स्पीकर के दफ्तर के अंदर प्रधानमंत्री क्या-क्या कहते हैं, क्या मैं बताऊं.
जिस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हां बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने क्या कहा? संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह तो सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुका है कि राहुल गांधी सबसे पहले बोलना चाहते थे.