Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी) देर रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया. इस हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना घटना आधी रात को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
देर रात हुआ हमला
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली खान के घर में घुसे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बांद्रा के डीसीपी ने कहा कि रात 2.30 बजे सैफ अली खान के घर में अनजान शख्स घुस गया था. इस दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया. ANI के अनुसार, ये झगड़ा अज्ञात शख्स और सैफ अली खान की मेड के बीच हो रहा था. चोरी के इरादे से घुसे इस शख्स से जब सैफ अली खान का सामना हुआ तो चोर ने उन पर हमला कर दिया.
Mumbai | An unidentified person intruded into the residence of Actor Saif Ali Khan. The actor and the intruder had a scuffle. The actor is injured and is being treated. An investigation is going on: Dixit Gedam, DCP Zone 9, Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सूत्रों का दावा है कि सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला हुआ. इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगा है. सूत्रों ने बताया रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ी. पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
सैफ अली खान की टीम ने जारी किया स्टेटमेंट
सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक उन पर हमला हुआ जिसका एक्टर ने डट कर मुकाबला किया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं.
मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान
मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया. मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई. बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.