spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaसारा अब्दुल्ला से तलाक ले चुके हैं सचिन पायलट, चुनावी हलफनामे से...

सारा अब्दुल्ला से तलाक ले चुके हैं सचिन पायलट, चुनावी हलफनामे से हुआ बड़ा खुलासा


कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा अबदुल्ला से तलाक ले चुके हैं. उनके चुनावी हलफनामे से यह खुलासा हुआ है. सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. सचिन पायलट और सारा अबदुल्ला की शादी 2004 में हुई थी. 

25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर को शुरू हुई थी. मंगलवार (31 अक्टूबर) को टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट ने अपना नामांकन दाखिल किया तो उनके तलाकशुदा होने की बात सामने आई. चुनावी हलफनामे में जीवनसाथी के आगे तलाकशुदा लिखा है.

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के दो बेटे आरन पायलट और विहान पायलट हैं. हलफनामे में सचिन पायलट ने बेटों को आश्रित बताया है. 2018 में चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने सारा अब्दुल्ला की संपत्ति की डिटेल भी दी थी लेकिन इस बार हलफनामे में उनकी संपत्ति का विवरण नहीं है.

 

सचिन पायलट और सारा अबदुल्ला के बीच कैसे हुआ था प्यार?

सारा अबदुल्ला और सचिन पायलट अमेरिका में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आए थे. सचिन पायलट अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए करने गए थे. यहीं उनकी मुलाकात सारा से हुई थी. दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई. सचिन एमबीए की पढ़ाई करके दिल्ली आ गए थे लेकिन सारा पढ़ाई के लिए अमेरिका में ही रुकीं. तब दोनों के बीच ई-मेल और फोन से बात होती थी. दोनों ने करीब तीन साल डेट करने बाद अपने परिवारवालों को इस रिश्ते के बारे में बताया. चूंकि यह एक अंतरधार्मिक संबंध था, इसलिए परिवारवाले इसके लिए राजी नहीं थे. सचिन पायलट अपने परिवार को मनाने में सफल रहे. आखिर 2004 में दोनों ने शादी कर ली. इस शादी में सारा का परिवार शामिल नहीं हुआ था. धीरे-धीरे अब्दुल्ला परिवार ने भी सचिन और सारा के रिश्ते स्वीकार कर लिया.  

यह भी पढ़ें- Money For Question Row: क्या 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा? TMC सांसद ने दिया ये जवाब

RELATED ARTICLES

Most Popular