spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaसांप तस्करी मामले में 3 राज्यों में एल्विश यादव की तलाशी के...

सांप तस्करी मामले में 3 राज्यों में एल्विश यादव की तलाशी के लिए अभियान, यूट्यूबर ने कहा- मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद


(*3*)Elvish Yadav Information: बिग बॉस ओटीटी2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर सांपों की तस्करी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. नोएडा पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है. पुलिस को इनके पास से 20 एमएल सांप का जहर, 9 जहरीले सांप भी बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल रेव पार्टियों के लिए किया जा रहा था. उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामले के तहत कार्रवाई की गई है. 

(*3*)वहीं, पुलिस का कहना है कि वह एल्विश से संपर्क नहीं कर पा रही है. एल्विश की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. फिलहाल तीन राज्यों में छापेमारी चल रही है. पुलिस ने बताया है कि इनके पास से जो जहर बरामद हुआ है, उसे जांच के लिए एसएसएल के पास भेजा जाएगा. पुलिस को इनके पास से पांच कोबरा, एक अजगर, एक दो-मुंह वाला सांप और एक रेट स्नेक बरामद हुआ है. पुलिस ने इन सभी सांपों को अपने कब्जे में कर लिया है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular