Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले से जुड़े वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है. पाकिस्तान से आए ऑडियो मैसेज में कहा गया कि उन्हें तीन दिनों के भीतर मार दिया जाएगा. ऑडियो मैसेज में उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं.
इस बीच, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पक्षकार पांडे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यही नहीं, उनका फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया और इस दौरान उस अकाउंट पर अश्लील वीडियो और फोटो जारी किए गए. धमकी के बाद उसे भेजने वाले ने ऑडियो मैसेज डिलीट कर दिया. घटना के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.
वादी को यह धमकी ऐसे वक्त पर मिली है जब मथुरा में विवादित परिसर के कोर्ट सर्वे के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को रोक लगा दी थी. टॉप कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट याचिकाओं के सुनवाई योग्य होने के खिलाफ मस्ज़िद पक्ष की याचिका को सुने.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इससे पहले इस बाबत (कोर्ट सर्वे) आदेश दिया था, जबकि शाही ईदगाह कमेटी ने मथुरा की जिला अदालत से सभी मामले हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने का विरोध किया है. 23 जनवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होनी है.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.