spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaश्रीनगर में CRPF बंकर पर बड़ा ग्रेनेड हमला, 12 नागरिक जख्मी

श्रीनगर में CRPF बंकर पर बड़ा ग्रेनेड हमला, 12 नागरिक जख्मी


Grenade Attack on CRPF bunker: जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले फिर बढ़ते जा रहे हैं. श्रीनगर में रविवार (तीन नवंबर, 2024) को बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ. अटैक ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ बंकर पर किया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कम से कम 12 नागरिक जख्मी हुए हैं. आतंकियों ने रविवार बाजार में भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास ग्रेनेड फेंका. विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा. श्रीनगर के लाल चौक पर हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.

हमले में घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया है. एसएमएचएस की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत ने कहा, “घायलों में आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी की हालत स्थिर है.” हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है.

हमले में जिन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें-

  • मिस्बा उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री मोहम्मद अमीन टैंट्री निवासी नौगाम.
  • अजान कालू उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र जावेद अहमद कालू निवासी नूरबाग
  • हबीबुल्लाह राथर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी कलूसा बांदीपोरा
  • अल्ताफ अहमद सीर उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमशीपोरा शोपियां.
  • फैजल अहमद उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र फैयाज अहमद बेग निवासी खानियार.
  • उर फारूक पुत्र फारूक अहमद भट निवासी पट्टन के बाएं हाथ में चोट.
  • फैजान मुश्ताक उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी निवासी पंपोर.
  • जाहिद उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र गुलजार अहमद वानी निवासी चेकपोरा कलां नौगाम.
  • गुलाम मुहम्मद सोफ़ी उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र गुलाम अहमद निवासी चट्टाबल.
  • सुमैया जान उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी जुबैर अहमद लोन निवासी नैदखाई सुम्बल.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को बताया परेशान करने वाला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद परेशान करने वाला बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.”

बीते रोज अनंतनाग और खानयार में हुई थी मुठभेड़

बीते रोज अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक सीनियर कमांडर भी था, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके के एक घर में छिपा हुआ था.  

यह भी पढ़ें- J&K: श्रीनगर में सेना ने ढेर किया लश्कर का कमांडर उस्मान भाई, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता



RELATED ARTICLES

Most Popular